नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 78,524 नए मामले सामने आए और 971 मरीजों की मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 68,35,656 हो गई है, जिसमें 9,02,425 पॉजिटिव केस है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, इलाज के बाद 58,27,705 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 1,05,526 लोग जान गंवा चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 7 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 8,34,65,975 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,94,321 सैंपल बुधवार को टेस्ट किए गए.
छत्तीसगढ़ में 1134 मौतें
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 2846 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं 639 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जबकि आज 14 की मौत भी हुई.
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 1,31,739 हो गया है. जिसमें 1,03,828 डिस्चार्ज किये गए. वहीं एक्टिव केस की संख्या घटकर 26777 हो गई है. जबकि आज हुई 14 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1134 हो गया है.