प्रवीण साहू, अभनपुर। कोरोना वायरस का असर अब होने वाले शादियों पर भी पड़ने लगा है. जनपद पंचायत अभनपुर में पदस्थ सीईओ शीतल बंसल ने कोरोना वायरस के चलते अपने शादी टाल दी है. दो दिन बाद 26 मार्च को उनकी शादी भारतीय वन सेवा के आयुष जैन के साथ होने वाली थी.
दरअसल डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल और उनके मंगेतर ने कोरोना के संक्रमण से अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने को प्राथमिकता देते हुए शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है. शीतल बंसल 2017 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की डिप्टी कलेक्टर हैं. इस वक्त कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ डॉ. गौरव कुमार के मार्गदर्शन में फ्रंटलाइन पर रहते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तमाम व्यवस्थाओं के संचालन में जुटी हुई हैं.
बता दें शीतल बंसल का परिवार सुशिक्षित और नौकरशाहों का परिवार है. उनके बड़े भाई श्रवण बंसल और भाभी प्रतिमा बंसल भारतीय राजस्व सेवा में हैं, जबकि दूसरे भाई आईपीएस त्रिलोक बंसल इस समय छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके के एडीसी हैं.