राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। एमपी में कोरोना की नई गाइडलाइन लागू हो गई है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम शिवराज ने नई गाइडलाइन जारी की। सीएन प्रदेश में लगने वाले बड़े मेले पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। वहीं तिम संस्कार में शामिल होने की लिमिट 50 लोगों की कर दी है। शादी में अब 250 से ज्यादा मेहमान को बुलाने पर रोक लगा दी गई है। बैठक में मीटिंग में ही मुख्यमंत्री ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के कलेक्टरों से भी बात की। इन चारों राज्यों में कोरोना संक्रमण सबसे अधिक है। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: राजधानी के तीन यूनिवर्सिटी में कोरोना की दस्तक, 3 छात्र समेत 4 संक्रमित मिले, सभी पॉजिटिव स्टूडेंट दूसरे राज्यों के रहने वाले

सीएम ने बैठक में कहा कि स्कूल यथावत 50 फीसदी संख्या के साथ संचालित होंगे। वहीं प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे जारी रहेगा। कोविड प्रोटोकॉल का सभी को पालन करना होगा।ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल जीओआई से ही होगा। रोगियों की संख्या बढ़ने पर बिस्तर की संख्या भी बढ़ाई जाए। प्रदेश के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा जाए।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का चार्टर प्लेन क्रैश होने से बचा, उड़ान भरने के बाद इंजन में आई थी खराबी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के केस बढ़ेंगे, लेकिन पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। सतर्कता बरतना जरूरी है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, हेल्थ डिपार्टमेंट अफसर मैजूज थे।

इसे भी पढ़ेः गोडसेवादी कौम कृतघ्न, खुदगर्ज और जाहिल हैः गांधी मामले में दिग्विजय सिंह ने संघ पर साधा निशाना, इधर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी नेताओं को बताया ‘रावण वंशी’

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 594 मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) अब विस्फोटक स्थिति में पहुंच गया है। कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। मध्यप्रदेश मे एक ही दिन में कोरोना मरीज मिलने की संख्या डबल हो गई है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 594 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि सोमवार को 308 मरीज सामने आए थे। मध्य प्रदेश का इंदौर और भोपाल कोरोना का हॉटस्पॉट बना ( Indore became the hotspot of Corona)  हुआ है। लगातार नए केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को इंदौर में कोरोना ब्लास्ट (corona blast in indore) हुआ है। इंदौर में मंगलवार को 319 कोरोना संक्रमित मिले। यह सात महीने बाद है, जब इंदौर में एक दिन 300 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। वहीं इंदौर में इंदौर में एक मरीज की भी मौत हुई है।

इसे भी पढ़ेः VIDEO: बकरियों से भरा ट्रक पलटने पर मची लूट, नए साल पर पार्टी के लिए शवों को भी लेकर भागने लगे ग्रामीण, पुलिस ने भांजी लाठियां

मप्र सरकार चलाएगी नशामुक्ति के लिए अभियान

मध्यप्रदेश सरकार शामुक्ति के लिए अभियान चलाएगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग की बैठक में मुख्यमंत्री ने अभियान चलाने के लिए निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि समाज को नशामुक्त अगर करना है तो हमें उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में अच्छे से बताना पड़ेगा। इसका कार्यक्रम बनना चाहिए।विभिन्न मंदिर, ट्रस्ट का भी सहयोग लिया जाए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus