रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके सहित सांसद, विधायक, नेता, अभिनेता और प्रदेशवासियों ने ताली-थाली-शंख-घंटी बजाकर करोना के खिलाफ मोर्चे पर डटे पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और डॉक्टरों के साथ आपात सेवा में लगे लोगों के प्रति आभार जताया.

पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निवास के सामने सपरिवार थाली और ताली बजाकर कोरोना संकट में अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन में रहकर लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, जिला प्रशासन, बिजली विभाग, किराना-सब्जी व्यापारी सहित आवश्यक सेवा में लगे सभी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

पूर्व मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्य़ू खत्म होने के बाद शाम पांच बजे से पांच मिनट के लिए अपने निवास के सामने घंटी बजाकर अभियान में अपनी सहभागिता निभाई. इसी तरह पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी अपने भी अपने निवास में ताली बजाकर कोरोना से चल रही लड़ाई में मोर्चे पर डटे रहने वाले डॉक्टर्स, पुलिस विभाग, पत्रकार, पैरामे़डिकल स्टाफ, बिजली विभाग एवं नगरीय निकायों के दवाई का छिड़काव करने वाली टीम के प्रति आभार व्यक्त किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता छगन मूंदड़ा ने भी सोशल मीडिया में अपने संदेश में बताया कि पूरी दुनिया इस समय कठिन दौर से गुजर रही है. उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जनता कर्फ्यू लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनीति को परे रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी आभार व्यक्त किया.

देखिए वीडियो- 1

देखिए वीडियो- 2

देखिए तस्वीरें……..