रायपुर। भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 92 में नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 4 पीड़ितों की मौत भी हुई है. वहीं देश में कुल मरीजों की संख्या 1199 पहुँच गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज प्रेसवार्ता कर दी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया है कि अन्य विकसित देशों के मुकाबले में भारत में स्थिति नियंत्रण में है. हमें कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना होगा. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय यह भी कहा कि भारतीय सेना के एक डॉक्टर और जूनियर कमीशन अधिकारी में भी कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है.
फिलहाल कोरोना को लेकर दुनिया भर में ताजा अपडेट की बात करे तो संक्रमित लोगों की संख्या 7 लाख तक पहुँच गई है. वहीं 33 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक बुरी स्थिति इटली की है. जबकि अमेरिका की स्थिति भी खराब होते जारी है. अमेरिका में करीब डेढ़ लाख मरीजों की संख्या पहुँच गई है. वहीं ढाई हजार से अधिक पीड़ितों की मौत हो चुकी है.