रायपुर। कोरोना को लेकर भारत की स्थिति चिंताजनक बनते जा रही है. क्योंकि अब लगातार सैकड़ों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. एक बार फिर से पिछले 24 घंटे में 3 सौ अधिक नए मरीज सामने हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेसवार्ता में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 336 नए मामले सामने हैं. वहीं अभी तक मरने वालों की संख्या 56 तक पहुँच गई. भारत में कुल मरीजों की संख्या 25 सौ से अधिक है.
स्वास्थ्य सचिव ने यह भी कहा कि मरकज से जो लोग निकाले गए उनमें से करीब 647 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. तब्लीगी जमात कार्यक्रम से जुड़े कोविड-19 के मामले 14 राज्यों से आए हैं. इनमें असम, अंडमान निकोबार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हैं. कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये पिछले 24 घंटों में 8,000 नमूनों की जांच की गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 182 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 130 सरकारी हैं.
वहीं दुनिया की बात करे तो कोरोना पीड़ितों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई, जबकि 53 हजार अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका पहले नंबर है. जबकि उसके बाद इटली, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन है. इन सभी देशों में हालात बहुत ही खराब है.