नई दिल्ली। देश में जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के बावजूद भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना की संख्या में रोजाना उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले एक दिन में कोरोना के 6 हजार 387 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही भारत में आज कोरोना का संक्रमण डेढ़ लाख के पार पहुंच गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1 लाख 51 हजार 767 हो गई है. जिनमें से 83 हजार 4 सक्रिय मामले हैं. वहीं 64 हजार 426 लोग ठीक हो चुके हैं. जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. अब तक 4 हजार 337 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 6 हजार 387 नए मामले सामने आए हैं. वही 170 लोगों की मौत हुई है.

इन राज्यों में बढ़ा कोरोना

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पिछले तीन सप्ताह से कोरोना मामलों में उछाल देखने को मिला है, क्योंकि राष्ट्रव्यापी बंद के प्रतिबंधों में ढील दी गई है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन को अनुमति दी गई है.

मृत्यु दर में आई कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है. यह 3.3 फीसदी से घटकर 2.87 फीसदी रह गई है. साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है.

देखिए राज्यों की क्या है स्थिति ?

S. No. Name of State / UT Total Confirmed cases* Cured/Discharged/Migrated Deaths**
1 Andaman and Nicobar Islands 33 33 0
2 Andhra Pradesh 3171 2009 57
3 Arunachal Pradesh 2 1 0
4 Assam 616 62 4
5 Bihar 2983 900 13
6 Chandigarh 266 187 4
7 Chhattisgarh 361 79 0
8 Dadar Nagar Haveli 2 0 0
9 Delhi 14465 7223 288
10 Goa 67 28 0
11 Gujarat 14821 7139 915
12 Haryana 1305 824 17
13 Himachal Pradesh 247 67 5
14 Jammu and Kashmir 1759 833 24
15 Jharkhand 426 175 4
16 Karnataka 2283 748 44
17 Kerala 963 542 6
18 Ladakh 53 43 0
19 Madhya Pradesh 7024 3689 305
20 Maharashtra 54758 16954 1792
21 Manipur 39 4 0
22 Meghalaya 15 12 1
23 Mizoram 1 1 0
24 Nagaland 4 0 0
25 Odisha 1517 733 7
26 Puducherry 46 12 0
27 Punjab 2106 1918 40
28 Rajasthan 7536 4171 170
29 Sikkim 1 0 0
30 Tamil Nadu 17728 9342 127
31 Telengana 1991 1284 57
32 Tripura 207 165 0
33 Uttarakhand 401 64 4
34 Uttar Pradesh 6548 3698 170
35 West Bengal 4009 1486 283
Cases being reassigned to states 4013
Total# 151767 64426 4337