नई दिल्ली। पूरे दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस काफी तेजी से बढ़ रहा है. कुछ ही दिनों में देश में कोरोना का आकड़ा एक लाख को छू जाएगा. क्योंकि अभी संक्रमितों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है. कोरोना के प्रतिदिन का जो रिकॉर्ड है वह टूटता जा रहा है. भारत संक्रमितों के मामले में चीन से भी आगे निकल गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4 हजार 987 मामले सामने आए हैं. जबकि 120 लोगों की मौत भी हुई है. यानी कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
देश में कोरोना संक्रमित के कुल 90 हजार 927 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 2 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 34 हजार 109 मरीज इससे ठीक भी हुए है. अभी देश भर में 53 हजार 946 कोरोना के एक्टिव केस है, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 46 लाख को पार कर गई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख से अधिक हो चुका है. अमेरिका में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.