रायपुर। पूरे विश्व में जहाँ कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीलिया का कहर दिख रहा है. यहाँ पीलिया ने दो लोगों की जान भी ले ली है. देखिए कोरोना से संबंधित ख़बरों का कम्पलीट पैकेज…

दुनिया भर में आँकड़ा पहुँचा 31 लाख के पार

कोरोना संक्रमण का मामला एक बार फिर से तेजी बढ़ने लगा है. दुनिया भर में कुल संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार चली गई है. जबकि भारत में आँकड़ा 31 हजार के पार पहुँच गया है. विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है. जहाँ अब तक साढ़े 10 लाख संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद दूसरे नंबर स्पेन, तीसरे नंबर इटली है. जहाँ सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं भारत में पिछले 12 घंटे में 73 लोगों की मौत हुई, जबकि 1300 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. भारत में कुल मरीजों की संख्या 31 हजार 500 के करीब पहुँच गई है. भारत में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य हैं जहाँ संक्रमितों की संख्या 10 हजार के करीब पहुँच गई. महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर गुजरात है जहाँ साढ़े चार हजार और तीसरे नंबर दिल्ली है जहाँ 33 सौ से अधिक मरीज मिले चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी घटने के बाद कल रात से अचानक फिर बढ़ गई है. प्रदेश में मंगलवार को 11 नए मरीज सामने आए. इसमें सूरजपुर से 10 और जशपुर से एक मरीज शामिल है. इनमें से एक पुलिसकर्मी हैं, जबकि बाकी सभी मजदूर हैं. ये सभी दूसरे प्रदेश के मजदूर हैं, जो कि सूरजपुर और जशपुर स्थित आश्रय स्थल में ठहरे हुए थे. ये मजदूर महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ पहुँचे हैं. हालांकि अभी इन सभी मजदूरों को अभी संदिग्ध ही माना जा रहा है. सरकार ने अपनी रिपोर्ट में इन आँकड़ों का जिक्र नहीं किया है. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में एक्टिव केस की संख्या चार है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 38 है.

मीडियाकर्मियों के लिए राहत भरी ख़बर

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों की तरह मोर्चे पर मीडियाकर्मी भी डटे हुए हैं. विपरीत परिस्थितियों के बीच पल-पल की अपडेट ख़बर पत्रकार पहुँचा रहे हैं. लेकिन कोरोना ने कई राज्यों में पत्रकारों को भी अपने चपेट में लिया है. लेकिन इन सबके बीच एक राहत भरी ख़बर है. ख़बर ये कि दिल्ली में 526 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. सिर्फ 3 पत्रकार ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि हमने पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराया. लेकिन सिर्फ 3 रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 526 रिपोर्ट निगेटिव आई है. आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई में 52 और चेन्नई में 26 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं.

उत्तरप्रदेश में 23 पुलिसकर्मी संक्रमित

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश से बुरी ख़बर है. यहाँ ड्यूटी में तैनात 23 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले है. बड़ी संख्या में पुलिकर्मियों को संक्रमित होने के बाद योगी सरकार ने व्यापक सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए हैं. योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. योगी सरकार ने कहा कि जो भी ड्यूटी में अधिकारी-कर्मचारी तैनात है सभी के पास पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. वहीं संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारेंटाइन किया जा रहा है.

राजधानी रायपुर में पीलिया का कहर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संकट के बीच पीलिया ने कहर बरपा दिया है. रायपुर में 6 सौ अधिक लोग पीलिया की चपेट में आ गए हैं. इनमें कुछ लोगों की स्थिति गंभीर हैं, जिनकों की कई अन्य तरह की बीमारियाँ है. वहीं आज पीलिया से एक महिला और एक बच्चें की मौत हो गई. महिला का इलाज प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में चल रहा था. जिला अस्पताल अधीक्षक रवि तिवारी ने बताया कि कापा निवासी 30 वर्षीय अनीता निषाद को 17 अप्रैल को पंडरी स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रायपुर में पीलिया फैलने के पीछे दूषित पेयजल का होना सामने आया है. लिहाजा जिन इलाकों में पीलिया फैला वहाँ पानी टंकी को साफ कराया जा रहा है, जबकि पाइप लाइन को भी ठीक किया है. लेकिन पीलिया जिस तेजी से फैल रहा है उसने निगम और जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगा दिया है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन ..