रायपुर। विश्वव्यापी कोरोना संकट से जुड़ी आज कई ख़बरें थी, जो सुर्खियों में रही है. मसनल रोज की तरह आने वाली मेडिकल बुलेटिन. जिसमें भारत सहित दुनिया भर में कोरोना के आँकड़ों की जानकारी दी जाती है. इन सबके बीच डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार की ओर से लिए गए फैसले, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की ख़बर महत्वपूर्ण रही. इन ख़बरों को लेकर पूरी जानकारी आप यहाँ विस्तार से पढ़ और मेडिकल बुलेटिन में देख सकते हैं.

विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 लाख के करीब

दुनिया भर में कोरोन संक्रमितों की संख्या 26 लाख के करीब पहुँच गई है. कुल मरीजों की संख्या की बात करे तो 25 लाख 73 हजार 1 सौ 43 हो गई है. वहीं इस वायरस से अब तक एक लाख 77 हजार से ज्यादा जानें जा चुकी हैं और 25 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। जबकि छह लाख 90 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 45 हजार को पार कर गई है और आठ लाख 19 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश दिया है कि अगले 60 दिन नए ग्रीन कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 5642 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 52,763 पहुंच गई है। राष्ट्रीय कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केन्द्रन ने यह जानकारी दी।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हज़ार के पार

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हज़ार के पार चली गई है. देश शाम आए आंकड़ों के मुताबिक देश में 20 हज़ार 4 सौ 71 पॉजिटिव मिल चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 6 सौ 52 तक पहुँच गई है. हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 4 हज़ार के करीब पहुँच गई है. कोरोना के सर्वाधिक मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं. महाराष्ट्र में 5 हज़ार 2 सौ से अधिक लोग संक्रमित है. जबकि दिल्ली और गुजरात में आँकड़ा 2 हज़ार के पार पहुँच गया है. वहीं  आंध्र प्रदेश में 813, अंडमान निकोबार में 17, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 35, बिहार में 126, चंडीगढ़ में 27, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2156, गोवा में 7, गुजरात में 2272, हरियाणा में 254, हिमाचल प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में 380, झारखंड में 45, कर्नाटक में 425, केरल में 427, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1592, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 82, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 251, राजस्थान में 1801, तमिलनाडु में 1596, तेलंगाना में 945, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 46, उत्तर प्रदेश में 1412 और पश्चमि बंगाल में 423 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं

छत्तीसगढ़ में कोरोना पर लगा ब्रेक

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर नियंत्रण की स्थिति है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 36 में से 26 मरीजों की छुट्टी हो गई है. फिलहाल 10 मरीजों का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है. जिन 10 मरीजों का इलाज चल रहा है वे सभी कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में अभी तक करीब साढ़े 8 हजार से अधिक मरीजों का टेस्ट लिया चुका है. इनमें 8 हज़ार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि शेष की रिपोर्ट आनी बाकी है. मुख्यमँत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. एम्स में जिन मरीजों को इलाज चल रहा है वे सभी बेहतर स्थिति में जल्द ही उनकी छुट्टी हो जाएगी.

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने अध्यादेश लाने का फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ होने वाले हमलों और उत्पीड़न को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनकी सुरक्षा के लिए सरकार पूरा संरक्षण देने वाला अध्यादेश जारी करेगी. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद ये तुरंत प्रभाव से जारी होगा. अध्यादेश में सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है. जावड़ेकर ने कहा कि डॉक्टर पर हमला करना ग़ैर जमानती अपराध होगा. 3 महीने से 5 साल तक की सज़ा का प्रावधान किया गया है. 50 हज़ार से 2 लाख तक जुर्माना भी होगा. ज्यादा नुकसान हुआ तो 6 महीने से 7 साल तक की सज़ा हो सकती है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कर्मचारी संक्रमित

नागरिक उड्डयन मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि संक्रमित कर्मचारी के संपर्क में आये सभी सहयोगियों से एहतियातन खुद को पृथक करने को कहा गया है. मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, ‘‘गत 15 अप्रैल को कार्यालय में आये मंत्रालय का एक कर्मचारी 21 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. परिसर में सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हम नागरिक उड्डयन मंत्रालय में उस सहयोगी के साथ खड़े हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और उन्हें सभी संभव चिकित्सा मदद उपलब्ध कराई जा रही है.’’

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=YYmlMU0KuTg[/embedyt]