रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर आज सुबह की ख़बर संक्रमण के बढ़ते भयावह को बताने के लिए काफी है. क्योंकि बीते 24 घंटों में 99 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस आए हैं वहीं 5 हजार संक्रमितों की मौत हुई है. दुनिया भर के यह आँकड़ें यह बता रहे हैं कि संक्रमण का खतरा कई देशों में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 213 देशों में पिछले 24 घंटे में 99,116 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 5,050 संक्रमितों की मौत भी बीते 24 घंटे में हुई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 46 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इनमें से 17 लाख 55 हजार संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 72 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ दस देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या करीब 33 लाख है.
जानिए दुनिया के उन 10 देशों के बारे में जहाँ स्थिति बेहद गंभीर है-
- अमेरिका: केस- 1,484,004, मौतें- 88,485
- स्पेन: केस- 274,367, मौतें- 27,459
- रूस: केस- 262,843, मौतें- 2,418
- यूके: केस- 236,711, मौतें- 33,998
- इटली: केस- 223,885, मौतें- 31,610
- ब्राजील: केस- 218,223, मौतें- 14,817
- फ्रांस: केस- 179,506, मौतें- 27,529
- जर्मनी: केस- 175,699, मौतें- 8,001
- टर्की: केस- 146,457, मौतें- 4,055
- ईरान: केस- 116,635, मौतें- 6,902
- पेरू: केस- 84,495, मौतें- 2,392