रायपुर। कोरोना संक्रमण से जुड़ी दिनभर की प्रमुख ख़बरों का कम्लपीट पैकेज में आज दुनिया भर के आँकड़ों के साथ आप जानेंगे विश्व स्वास्थ्य संगठन की चेतावनी, शोध में किया गया दावा और कहाँ सर्वाधिक स्वास्थकर्मी हो रहे हैं संक्रमित. पढ़िए और देखिए नीचे लिंक को क्लिक कर मेडिकल बुलेटिन…
दुनिया में 30, लाख 50 हजार पहुँचा संक्रमितों का आँकड़ा
दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख 50 हजार के करीब पहुँच गई है. वहीं भारत में यह आँकड़ा 29 हजार 5 सौ के करीब पहुँचा है. विश्व में सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में साढ़े 10 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं. वही मृतकों की संख्या की बात करे तो 2 लाख 11 हजार से लोगों की मौत अब पूरे विश्व में हो चुकी है. जबकि भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या साढ़े 9 सौ के करीब है. हालांकि विश्व में भर में कोरोना को मात देकर 9 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं. भारत में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में अब तक 8590 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 369 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1282 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली को पीछे छोड़ते हुए गुजरात दूसरे नंबर पर आ गया है. यहां अब तक 3548 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 162 लोगों की मौत हो चुकी है. तीसरे नंबर पर दिल्ली है. यहां अब तक 3108 मामले आए हैं, जिसमें 54 की मौत हुई है. इसके बाद राजस्थान का नंबर आता है. यहां अब तक 2262 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 46 लोगों की मौत हो चुकी है. पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश में आ गया है. यहां अब तक 2168 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 110 लोगों की मौत हो चुकी है.
WHO ने दी बड़ी चेतावनी
कोरोना संक्रमण को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन who ने एक बड़ी चेतावनी दी है. who के महानिदेशक ने कहा कि अभी टेस्टिंग की संख्या कम है. जब जाँच का दायरा बढ़ेगा, तो संख्या में बड़ी तेजी से बढ़ोत्तरी होगी. फिलहाल आँकड़ों का सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता. लेकिन पूर्वी यूरोप, लैटिन अमेरिका और कुछ एशियन देशों में कोरोना का बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय है. यूरोपीय देशों में लॉकडाउन में ढील देने को लेकर WHO ने कहा कि कोरोना महामारी का खात्मा अभी दूर है. वहीं WHO ने इबोला वायरस के दौरान वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया था और ऐसा ही हम कोविड-19 के मामले में करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हम लोग और हमारे सहयोगी कई तरह के वायरस के लिए वैक्सीन बना चुके हैं.
नीति आयोग में कोरोना ने दी दस्तक
राष्ट्रपति भवन, लोकसभा तक पहुँचने के बाद अब कोरोना ने नीति आयोग में भी दस्तक ने दी है. कोरोना की चपेट में आयोग का वरिष्ठ अधिकारी आ गया है. जाँच में आयोग में पदस्त निदेशक स्तर का अधिकारी पॉजिटिव मिला है. अधिकारी के संक्रमित होने के बाद आयोग के दफ्तर को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि पूरे परिसर को अब सेनिटाईज किया जा रहा है. पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब दफ्तर के हर सिक्योरिटी गार्ड को भी सेनिटाइज किया जा रहा है और उसके बाद ही अंदर जाने दिया जा रहा है. दफ्तर के अंदर के एक-एक कमरे को सेनिटाइज किया गया है.
दिल्ली में अब तक 200 नर्सिंग स्टॉफ संक्रमित
कोरोना संक्रमण को लेकर एक बड़ी चिंता है मेडिकल स्टॉफ का संक्रमित होना है. स्वास्थ्यकर्मियों में तेजी से संक्रमण का मामला फैल रहा है. संक्रमितों की सेवाओं में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों को लेकर दिल्ली से एक बड़ी ख़बर है. दिल्ली के बाबू जगजीवन अस्पताल के 60 नर्सिंग स्टॉफ कोरोना संक्रमित मिले हैं. दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन इसकी पुष्टि की है. मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब तक 200 मेडिकल स्टॉफ कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. हम हर स्तर पर सुरक्षा और सावधानी बरत रहे हैं.
कोरोना संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में राहत
कोरोना संक्रमण को लेकर कई राज्यों में बुरी स्थिति है. लेकिन छत्तीसगढ़ में संक्रमण को लेकर राहत भरी ख़बर है. खबर ये है कि दो और मरीज स्वस्थ हो गए हैं. दोनों ही मरीजों को आज एम्स रायपुर से छुट्टी दे दी गई है. ये दोनों मरीज कटघोरा से मिले थे. इस तरह से छत्तीसगढ़ में कुल 37 मरीजों में 34 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3 का इलाज अभी एम्स रायपुर में चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में लगातार मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं. यह प्रदेश के लिए बहुत अच्छी बात है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही हमारा राज्य पूरी तरह से कोरोना मुक्त होगा.
शोध में दावा दिसंबर तक खत्म हो जाएगा कोरोना
चीन से फैला कोरोना वायरस आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुका है. इस वक्त दुनिया के 200 से अधिक देश कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 2 लाख से अधिक लोगों में अपनी जान गंवा दी है. जबकि 30 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित है. इन सबके बीच कुछ शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि पूरी दुनिया से कोरोना दिसबंर 2020 तक खत्म हो जाएगा. यह दावा सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन के शोधकर्ताओं ने है. शोधकर्ताओं की माने तो भारत में 26 जुलाई तक कोरोना के खत्म होने के अनुमान है. जबकि अमेरिका में 27 अगस्त तक कोरोना खत्म होगा. इसी तरह से अन्य देशों की बात करे तो .इटली में 25 अगस्त, पाकिस्तान में 1 सितंबर, बांग्लादेश में 15 जुलाई, ब्रिटेन में 14 अगस्त, ऑस्ट्रेलिया में 23 मई, सिंगापुर में 8 अगस्त, स्पेन में 7 अगस्त, इस्रायल में 4 जुलाई, जर्मनी में 1 अगस्त तक कोरोना खत्म हो जाएगा.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=GccoDhpyy_Q[/embedyt]