रायपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण कई देशों में कम हो हुआ, लेकिन कई देशों में यह तबाही मचा रहा है. खास तौर पर सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका है. वहीं भारत के भी कई हिस्सों में संक्रमण का फैलाव बढ़ते जा रहा है. इस बीच WHO की तरफ से चेतावनी भी जारी किया गया है कि ख़तरा टला नहीं है. लोग सावधानी बरते. लॉकडाउन का पालन करे. आइये आपको बताते हैं भारत सहित दुनिया भर में क्या स्थिति कोरोना वायरस को लेकर.

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख के करीब पहुँची

चीन से फैलने वाला कोरोना संक्रमण का ख़तरा भले ही अब वहाँ पर कम हो गया हो, लेकिन दुनिया के अन्य देशों में स्थिति लगातार बिगड़ रही है. दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 25 लाख तक पहुँच गई है. मंगलवार दोपहर तक दुनिया भर में मरीजों की कुल संख्या 24 लाख 81 हज़ार 26 पहुंच गई है. अबतक इस जानलेवा महामारी से 1 लाख 70 हज़ार 4 सौ 23 लोगों की मौत हो चुकी है.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में 7 लाख 92 हज़ार 7 सौ 59, स्पेन में 2 लाख 2 सौ 10, इटली में 1 लाख 81 हज़ार 2 सौ 28,  फ्रांस में 1 लाख 55 हज़ार 3सौ 83 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या बात करे तो अमेरिका में 42 हज़ार 514, स्पेन में 20 हज़ाक 852,  इटली में 24 हज़ार 1 सौ 14, फ्रांस में 20 हज़ार 2 सौ 65 और चीन में 4 हज़ार 6 सौ 32 पहुँच चुकी है.

भारत में संक्रमितों की संख्या 19 हज़ार के करीब

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने तो आ रहे हैं, लेकिन बीते दिनों की तुलना में रफ्तार कम भी हुई है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 13 सौ 29 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 44 लोगों की मौत हुई है. इस तरह से देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18 हज़ार 9 सौ 85 हो गई है, जिसमें 15 हज़ार 1 सौ 22 सक्रिय हैं. वहीं 3 हज़ार 2 सौ 60 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. भारत में अब तक 6 सौ 3 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रैपिड टेस्ट को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से शिकायत के बाद दो दिनों तक इसे बंद कर दिया गया है.

भारत के राष्ट्रपति भवन में मिला कोरोना पॉजिटिव

भारत में कोरोना वायरस ने राष्ट्रपति भवन तक को अपने चपेट में लिया है है. दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक राष्ट्रपति कार्यालय का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. पॉजिटिव केस सामने के बाद पूरे स्टॉफ को क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली में अब तक 21 सौ मरीज़ मिल चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का फैलाव रुका

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के अब नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं. राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर नियंत्रण की स्थिति है. बीते तीन दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. प्रदेश के 28 में से सिर्फ 1 जिला रेड जोन में भी है. जबकि चार जिला ऑरेंज और अन्य सभी शेष 23 जिला ग्रीन जोन में है. राज्य में अब तक कुल 36 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 25 ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं 11 मरीजों का इलाज एम्स में चल रहा है. राज्य में अब तक 8 हज़ार से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. इनमें करीब साढ़े 7 हजार के परिणाम निगेटिव मिले हैं. वहीं करीब 5 सौ लोगों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है. वर्तमान में 45817 यात्री/व्यक्ति होम क्वारेंटीन में हैं. आपको बता दें राज्य में कुल 127 क्वारेंटीन सेंटर है, जिनकी क्षमता 2532 है. वर्तमान में 256 लोग क्यारेंटीन में रखे गये हैं.

राजस्थान सरकार ने रैपिड टेस्टिंग पर लगाई पाबंदी

राजस्थान सरकार ने रैपिड टेस्ट बंद करने का बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तय किया है कि कोविड-19 के लिए जारी रैपिड टेस्टिंग बंद कर दिया जाएगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि रैपिड टेस्टिंग के नतीजे सही नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि ज्यादातर नतीजे फेल हो रहे है. बेहतर है कि इस टेस्ट को बंद कर दिया जाए. जानकारी के मुताबिक राज्य में अब तक पॉजिटिव केस 16 सौ अधिक आ चुके हैं. जिनमें 25 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 2 सौ 25 ठीक होकर घर जा चुके हैं.

यूपी के रायबरेली में मिले एक साथ 33 नए पॉजिटिव केस

उत्तरप्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव मिले. जानकारी मुताबिक आधे से अधिक का संबंध तब्लीगी जमात से है. ख़बर सामने के बाद शहर में हड़कंप मच गया गया. स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल सभी मरीजों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉराइंटन कर दिया. फिलहाल एहतियात के तौर पर शहर के फातिमा मस्जिद क्षेत्र को और बछरावा क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. 33 मरीज़ो में से 16 सहारनपुर जिले के हैं.  वहीं 17 लोगों रायबरेली के हैं.

राष्ट्रपति भवन के बाद मौसम विभाग में कोरोना ने दी दस्तक

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय के बाद अब कोरोना ने मौसम विभाग में दस्तक दे दी है. नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे मौसम विभाग के कर्मचारी की मौत सफदरजंग हॉस्पिटल में 17 अप्रैल को हुई थी. इसके बाद मौसम विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रादेशिक मौसम केंद्र के कई कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसी के साथ यहां पर सैनिटाइजेशन भी किया गया. संपर्क में आये 10 कर्मचारियों को अपने घर पर ही क्वारनटीन रहने को कहा गया है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से  कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है.

देखिए मेडिकल बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=BfDhYyi8NSA[/embedyt]