शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 20 सालों से सत्ता से बाहर रही कांग्रेस अब कॉरपोरेट कल्चर पर आ गई है. कांग्रेस दफ्तर के बाहर बाकायदा बोर्ड लगाया गया है. इस बोर्ड में कांग्रेस दफ्तर में आने वालों के लिए निर्देश दिए गए हैं. सरकारी सिस्टम की तरह कांग्रेस दफ्तर में समय तय किया गया है। सुबह 11 से लेकर शाम 6 बजे तक पीसीसी कार्यालय खुला रहेगा और सबसे दिलचस्प बात है कि रविवार को अवकाश भी होगा।

अभी तक सरकारी भवन और मंत्रालय में रविवार का अवकाश होता था लेकिन देश की दूसरी सबसे बड़ी पॉलीटिकल पार्टी कांग्रेस के दफ्तर में भी अवकाश का दिन तय कर लिया गया है. ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि जब बीजेपी से कांग्रेस का मुकाबला है तो फिर पॉलीटिकल पार्टी में अवकाश किस बात का। क्या नेता ही कांग्रेस के पास नहीं है या फिर कांग्रेस का यह एक नया प्रयोग है. पार्टी और नेताओं को सक्रिय रखने के साथ-साथ उन्हें अवकाश भी देने का सिलसिला कांग्रेस में शुरू हो गया है. हालांकि इन दिनों कांग्रेस में रिनोवेशन चल रहा है. 15 अगस्त तक कांग्रेस दफ्तर का काम पूरा भी करने का एक टारगेट अध्यक्ष जीतू पटवारी की तरफ से पदाधिकारी को दिया गया है।

बड़ी खबरः कलेक्टर के नाम पर ठगी, Collector दीपक कुमार सक्सेना का व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m