सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. रायपुर नगर निगम द्वारा शहर के सभी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए 14 सदस्यों की मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है. टीम के सदस्यों को अलग-अलग जलगारों का प्रभार दिया गया है. सभी जलगारों में जलभराव से लेकर टेल एरिया के अंतिम घरों पेयजल की सप्लाई पर नजर भी रखा जा रहा है.जलजनित रोगों पीलिया और मलेरिया के मद्देनजर भी पेयजल सप्लाई में विशेष सतर्कता के पानी की नियमित जांच की जाएगी. टुल्लू पम्पों पर भी कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.साथ ही महापौर एजाज ढेबर ने कहा ज़िम्मेदारी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इनकी कंधों में जिम्मेदारी

कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर को शंकर नगर, अवंति विहार, आरके गुप्ता को बैरनबाजार और मोतीबाग, सहायक अभियंता प्रदीप यादव को कबीर नगर, कोटा, जरवाय, नरसिंग फरेंद्र को देवपुरी,लालपुर, अमलीडीह,आशुतोष सिंह को श्यामनगर, कृषि उपज मंडी, पदमाकर श्रीवास को गोगांव,भनपुरी और खमतराई, दिनेश सिन्हा को कचना, आमासिवनी, सडडू, योगेश कड़ू को सरोना, टाटीबंध, शरदचन्द्र ध्रुव को देवेन्द्र नगर, संजय नगर, टैंक नम्बर 4, योगेंद्र कुमार देवांगन को कुशालपुर, डीडी नगर, राजेंद्रनगर, युवराज सिदार को भाठागांव, मठपुरैना, चंगोराभाठा, अनुराग पाटकर को गुढ़ियारी भारत माता, गंज, रमेश पटेल को पुराना ईदगाह भाठा नया ईदगाह भाठा, डंगनिया औरनीतीश झा को मोवा दलदल सिवनी तथा तेलीबांधा जलागरों के प्रभारी बनाए गए हैं.

वहीं सुबह 6 बजे से ये सभी अपने प्रभार के किसी एक जलागरों का एक जल टंकी रीडिंग सहित 5 क्लोरीन रीडिंग करेंगे. पाइप लाइनों की टेल एंड में जाकर क्लोरीन की मात्रा की जांच करेंगे.क्लोरीन की मात्रा 0.2 से कम पाए जाने पर सम्बंधित जोन के अधिकारियों को बताकर अतिरिक्त क्लोरीनेशन करने के लिए निर्देशित करेंगे. आवश्यकता होने पर टंकियों में अतिरिक्त बूस्टिंग के लिए हाइपोक्लोराइड की डोजिंग कराने की जिम्मेदारी भी इन्हें ही दी गई है.

सावधान टुल्लू पंप पर बरती जा रही सख्ती

लोगों के घरों तक पानी का प्रेशर कम आने की वजह टुल्लू पम्पों से पानी चोरी करने का अंदेशा लगाया जा रहा है. इसके लिए भी विशेष तैयारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.