हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आवारा कुत्तों के आतंक के बाद अब नगर निगम (Municipal council) बीच सड़क पर स्ट्रीट डॉग (Street Dog) को खाना खिलाने से मना करती हुई नजर आ रही है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

MP कांग्रेस की नई टीम जुलाई में: नई कार्यकारिणी को लेकर आधी से ज्यादा एक्सरसाइज पूरी, PCC चीफ ने कही ये बात

वायरल वीडियो जोन क्रमांक 5 सुखलिया का है। जहां नगर निगम की पीली गाड़ी से एक दरोगा उतरते हैं और महिला को वीडियो बनाने से रोकते हुए कहते हैं ‘यहां डॉग को खाना खिलाना मना’ है। साथ ही महिला को कहा कि इन्हें अपने घर जाकर खाना खिलाओ। जिसके बाद महिला ने पुलिस बुलाने की धमकी भी दी। घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

साहब तो साहब हैः चप्पल पहनकर भगवान शिव को जल चढ़ाते कमिश्नर का फोटो- वीडियो वायरल

मामले को लेकर पीपल फॉर एनिमल संस्था की तरफ से कार्रवाई करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया गया है। इंदौर में प्रतिदिन डॉग बाइट की कई घटनाएं सामने आती है। विशेषज्ञों के मुताबिक डॉग को अगर पर्याप्त भोजन मिल जाता है, तो वह किसी को हानि नहीं पहुंचाएगा। इसी के चलते शहर में अलग-अलग जगह पर रहवासी अपने-अपने स्तर पर डॉग को फूड प्रोवाइड करवा रहे हैं। ऐसे में नगर निगम की टीम डॉग लवर्स को धमकी तक दे रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H