राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों से जुड़ी बड़ी खबर है। निगम-मंडल, आयोग, प्राधिकरण और बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति को लेकर लिस्ट तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि कई नामों पर मुहर लग चुकी है। इस सूची में पूर्व मंत्रियों को भी स्थान मिलेगा।

मध्य प्रदेश में 40 से ज्यादा निगम-मंडल, आयोग, प्राधिकरण और बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व सदस्य के खाली पदों पर राजनीतिक नियुक्ति होंगी। बताया जा रहा है कि इनमें नियुक्तियों को लेकर कवायद शुरू हो गई है। संगठन स्तर पर सूची लगभग तैयार हो गई है। यह भी बताया जा रहा है कि क्षेत्र को साधने और प्रमुख लोगों को मुख्य धारा में लाकर अहम जिम्मेदारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: रामकृष्ण और मौसम बिसेन के साथ राजनीतिक नियुक्तियों का खुला पिटारा: नए प्रदेश अध्यक्ष आने के बाद निगम मंडल, आयोग, प्राधिकरणों में अध्यक्ष- उपाध्यक्ष और सदस्य बनने का रास्ता खुला

चर्चा में ये नाम

पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, पूर्व मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ और आशुतोष तिवारी, गिर्राज डंडोतिया, प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम महाजन, जयपाल सिंह चावड़ा, विजय दुबे, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नेता राघवेंद्र गौतम, पूर्व विधायक राकेश गिरी, प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र शर्मा और अलकेश आर्य आदि प्रमुख नामों में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी बनाएगी भौकाल से दूरी! अनावश्यक पॉवर का दिखावा होगा बंद, सरलता-सुचिता का पाठ पढ़ाने नेताओं की सूची हो रही तैयार

संभावित नामों पर अंतिम मुहर

सूत्रों के मुताबिक, संभावित नामों को लेकर बातचीत हो गई है। एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के साथ प्रारंभिक बातचीत के बाद अंतिम मुहर लगेगी। आपको बता दें कि बुधवार को पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का अध्यक्ष और मौसम बिसेन को सदस्य बनाया गया था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H