रायपुर। राज्य में होने वाले नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन की तैयारियों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक 14 नवम्बर को अपरान्ह 4 बजे नये सर्किट हाउस के सभागार में रखी गई है.
बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह, मुख्यसचिव आरपी मंडल और पुलिस महानिदेशक डीएमअवस्थी चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्वाचक नामावली, मतदाता सूचियों, रिटर्निंग अफसर, मतदान केंद्रों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, मतपेटी की आवश्यकता और उपलब्धता, मतपत्र मुद्रण व्यवस्था, निर्वाचन के लिए लगने वाले वाहन, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा आदि के संबंध में जानकारी लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.