इंदौर। इंदौर के चिड़ियाघर में अपने परिवार के साथ घूमने आए एक युवक के साथ नगर निगम कर्मचारियों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद यूथ कांग्रेस ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ संयोगितागंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व पार्षद हारुन मंसूरी का परिवार चिड़ियाघर घूमने गया था। वहां मौजूद निगम के एक कर्मचारी ने उनके बेटे फैजान का कॉलर पकड़ लिया। फैजान ने जब कॉलर छोड़ने के लिए कहा तो निगम कर्मचारी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
जानकारी के मुताबिक निगम के कर्मी ने मास्क नहीं पहनने को लेकर फैजान के साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट की। जिस कर्मचारी ने मास्क को लेकर मारपीट की उसने खुद भी मास्क नहीं पहना था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद युवक कांग्रेस ने नगर निगम का घेराव कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और दोषी कर्मचारी को बर्खास्त करने की मांग की।