रायपुर। राजस्व वसूली में अब नगर पालिका निगम की राजस्व विभाग एक्शन मूड में है. पहले से जारी नोटिस तामिल नहीं होने पर अब कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. पूरा मामला नगर निगम जोन 9 के राजस्व विभाग की टीम ने जीई रोड में मैग्नेटो मॉल के समीप स्थित जोन बाय द पार्क का है. जहां मौके पर पहुंचकर जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के अगुवाई में जोन बाय द पार्क के बडे बकायेदार पर कडाई के साथ कुर्की की कार्यवाही विगत 3 वर्षो के सम्पूर्ण बकाये 13 लाख 29 हजार 511 रुपए की वसूली के लिए प्रारंभ कर गेट को सील बंद कर दिया. उसी समय संबंधित जोन बाय द पार्क के बडे बकायेदारों द्वारा स्थल पर जोन 9 के जोन कमिश्नर को 3 दिनों के भीतर सम्पूर्ण बकाया 13 लाख 29 हजार 511 रुपए का एकमुश्त भुगतान तीन दिन के भीतर भुगतान करने की समय मांगा है.

जोन कमिश्नर ने स्थल पर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार जोन बाय द पार्क के संचालक बड़े बकायेदारों को 3 दिन तक का समय सम्पूर्ण बकाया राशि 13 लाख 29 हजार 511 रुपए की अदायगी समय दिया गया है. साथ ही चेतावनी दी गई कि सोमवार 18 जनवरी 2021 तक लिखित सहमति के अनुसार सम्पूर्ण बकाये का भुगतान नगर निगम जोन 9 राजस्व विभाग को न किये जाने की स्थिति में जोन 9 राजस्व विभाग की टीम जोन बाय द पार्क पर नियमानुसार कड़ाई से कुर्की की कार्यवाही की जाएगी.

इसके अलावा नगर निगम जोन 8 के नगर निवेश विभाग की टीम ने डॉक्टर ए.पी. जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 में बड़ा अशोक नगर में सामुदायिक भवन के पास शासकीय नजूल भूमि पर लगभग 1000 वर्गफीट में अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध मकान के बाउंड्रीवाल पर बुलडोजर चलवा दिया. वहीं नगर निगम के जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 के अंतर्गत धरम नगर क्षेत्र में सार्वजनिक नाली को कब्जे से मुक्त करवाने थ्री डी की सहायता से तीन बड़े पाटों को तोड़ने की कड़ी कार्रवाई की गई. धरम नगर में निर्माणाधीन गोडाउन के निर्माताओं से कंस्ट्रक्शन एंड डिमांलिशन सी एंड डी वेस्ट पर 5 व्यक्तियों से 20000 रूपये एवं ग्रीन नेट नहीं लगाए जाने पर एक व्यक्ति से 3000 रुपए, इस प्रकार कुल 6 व्यक्तियों से कुल 23 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.