मनीष त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक है। कुत्तों के काटने का सिलसिला जारी है। डॉग बाइट की घटना बढ़ने के बाद भोपाल निगम प्रशासन जागा और आज बड़ी बैठक बुलाई। महापौर मालती राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेट लवर्स पर कार्रवाई और श्वान अभ्यारण बनाने पर विचार किया गया है। बैठक में निगम कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉग प्रभारी, एमआईसी सदस्य मौजूद थे।

बैठक में महापौर हेल्पलाइन में आई शिकायत और समस्या समाधान को लेकर चर्चा की गई। हेल्पलाइन में डॉग पकड़ने को लेकर 321 शिकायत सामने आई। महापौर ने डॉग प्रभारी राकेश शर्मा को डॉग पकड़ने के लिए टीम बढ़ाने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि पेट लवर्स के साथ कई बार सहयोग के लिए कहा गया, उनसे बातचीत करने की भी पेशकश रखी है। पेट लवर्स की तरफ से कोई पहल नहीं की गई, पेट लवर्स सहयोग नहीं कर रहे हैं। निगम आवारा कुत्तों को पकड़ने के प्रयास कर रहा है। पेट लवर्स पर भी निगम अब कार्रवाई कर रहा है। निगम के पास अमले की कोई कमी नहीं है। 7 लोगों पर निगम के काम में बाधा डालने पर कार्रवाई की गई है। कुत्तों के लिए निगम अलग से अभ्यारण बनाने की तैयारी कर रहा है। कुछ घटनाएं होती हैं लेकिन उनकी पब्लिसिटी अधिक हो जाती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-