सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में बारिश के दिनों में लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ता है, जिससे लोगों को तकलीफें बढ़ जाती हैं, लेकिन अब इस समस्या से निजात के लिए रायपुर नगर निगम ने कमर कस ली है. मॉनसून से पहले तैयारियां पूरी कर ली है. रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर एजाज ढेबर ने दावा ने किया है.

नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर एजाज़ ढेबर ने दावा किया है कि इस बार के मॉनसून में प्रदेश में डूबान जैसे अन्य साल की अपेक्षा हालात नहीं होंगे. जहां भी एक डूबान जैसे हालात दिखेगा, वहां तत्काल पानी ख़ाली करवाने के लिए 70 एच पी का दो बड़ा मोटर लाया जाएगा. 8-10 घंटे का काम भी 1- डेढ़ घंटे में कर देगा.

वहीं पानी भराव से बचाने के लिए निगमकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे. बाढ़ प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है. अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं. ऐसे में सूचना मिलते ही तत्काल ही वहां पे कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही कहा कि नालियों की सफ़ाई के काम लगभग पूर्ण हो गए हैं, जिन नाला नालियों में ज़्यादा दबाव पड़ता है. वहां विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. चिन्हित कर लिया गया है. सफ़ाई का काम अंतिम दौर में है. लगभग काम हो चुका है. ज़्यादा बारिश होने पर ही भराव की स्थिति बन सकता है. अन्यथा भराव नहीं होगा.