![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। नगर निगम का अमला रविवार को भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जुटा है. शहर के मंगला में पेट्रोल पंप के पास अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई के दौरान भड़के स्थानीय लोगों ने कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. सूचना पर पुलिस-प्रशासन के मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया. इसे भी पढ़ें : CG BREAKING: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद,1 माओवादी को उतारा मौत के घाट
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-30-at-18.38.19_a6c91df3-1024x576.jpg)
नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता रविवार को सुबह-सबह मंगल बस्ती पहुंचा था. यहां सरकारी जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की गई. नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही बस्तीवासियों को नोटिस दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों ने अवैध कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें : बिलासपुर के शराबी टीचर का एक और वीडियो आया सामने, चंद दिनों पहले स्कूल में ‘पैग मारते’ कैमरे में हुआ था कैद
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/03/enchrochment-01-1024x576.jpg)
दरअसल, मंगला के आगे भैंसाझार तक सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है. केवल बस्ती के अंदर एक-दो किलोमीटर का काम बचा हुआ है. मंगला बस्ती में अतिक्रमणकारियों की वजह से कई सालों से सड़क चौड़ीकरण का काम भी रुका हुआ है. नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, जिससे गुस्साए लोगों ने विवाद करते हुए गाली-गलौच कर झड़प की. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक