पटना। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एक बड़ा फैसला बिहार सरकार ने लिया है. बिहार की राजधानी पटना में एक दिन में ढाई सौ के करीब कोरोना के मामला सामने आने का बाद अब संपूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया गया. राजधानी पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. पटना के डीएम ने आदेश जारी कर दिया है.
दरअसल बुधवार को बिहार में कोरोना के 739 मामले सामने आए, जिसमें पटना में 234 केस दर्ज किए गए. इन आँकड़ों के साथ ही राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,274 हो गया है.
वहीं कुछ दिनों पूर्व ही कोरोना ने मुख्यमंत्री निवास में भी दस्तक दे दी थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना संक्रमित मिल चुकी हैैं. वह मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार के साथ ही रहती हैं. इसके बाद सीएम हाउस के सभी लोग होम क्वारेंटाइन पर हैं.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विपक्षी दल नीतीश सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने टेस्टिंग को लेकर सवाल उठाए थे. इस मसले पर उनके निशाने पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रहे. तेजस्वी ने सरकार को चुनौती दी कि वह साबित करे कि किस दिन 9 हजार टेस्ट हुए. अगर ऐसा है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.