धनबाद CBI ने BCCL मुख्यालय कोयला भवन में पदस्थापित क्लर्क प्रणय सरकार को 7000 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. प्रणय कर्मचारी स्थापना विभाग में कार्यरत है. उसने कंपनी के पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार(Deepak Kumar) से 14 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. PF राशि को जगजीवन नगर टाउनशिप में ट्रांसफर करने के बदले. शिकायत मिलने पर सोमवार को CBI ने कार्रवाई की.

हेमंत सरकार कर्मचारियों-पेंशनर्स को स्वास्थ्य बीमा का देगी बड़ा तोहफा;  योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम

BCCL मुख्यालय से लेकर कोलियरी स्तर पर मचा हड़कंप

सीबीआई की एक टीम ने प्रणय को कोयला नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में ले जाकर कुछ देर पूछताछ की, फिर उसे अपने साथ ले जाकर चली गई. कार्रवाई की सूचना के बाद क्षेत्र और कोयला स्तर पर हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि दीपक अपने पीएफ पैसे के लिए लगातार कोयला भवन में घूम रहे थे.

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान के हमलावर शहजाद की भारत में एंट्री का आया रूट मैप, नदी पार कर मेघालय में घुसा, बंगाल में रुका फिर आया मुंबई

क्या है मामला

प्रणय सरकार ने बीसीसीएल की जगजीवन नगर टाउनशिप के पूर्व कर्मचारी दीपक कुमार से 14 हजार रुपये की रिश्वत मांग रही थी, पीएफ की राशि निकासी को लेकर. दीपक के पीएफ-पेंशन कागजात रिकॉर्ड रूम में वेरिफिकेशन किया गया था. दस्तावेजों की जांच के लिए दीपक कई दिनों से भाग रहे थे. छह महीने गुजरने के बाद, एक कर्मचारी ने सरकार से संपर्क किया, काम के एवज में प्रणय से पैसे मांगे. जब पूर्व कर्मचारी ने पैसे नहीं होने की बात बताई, तो प्रणय ने उनसे दुर्व्यवहार किया. सीबीआई ने पहले मामले की जांच की और पहली बार शिकायत सही पाई जाने के बाद गिरफ्तारी की योजना बनायी.

3 अवैध बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार, कल्याण में महाराष्ट्र पुलिस की छापेमारी

CBI ने बिछाया जाल

योजना के तहत, प्रणय सरकार कोयला भवन से रिश्वत लेने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे बाहर आया. CBI की टीम ने उसे पकड़ लिया और उसके कार्यालय में संबंधित कागजात खंगाला. जानकारों की मानें, प्रणय सरकार पर पहले भी घूस लेने के आरोप लगते रहे हैं. BCCL की होरिलाडीह कोलियरी में उसकी नियुक्ति इसी वजह से हुई थी.