नई दिल्ली . दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरु गोविंद सिंह, आचार्य भिक्षु, सरदार वल्लभ भाई पटेल और एनसी जोशी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इलाज के लिए रिश्वत की शिकायत मिलने पर कहा कि अस्पतालों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में दवाइयों, डॉक्टरों की उपलब्धता से लेकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. आचार्य भिक्षू अस्पताल मेंगंदगी मिलने पर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

केजरीवाल सरकार की पहली प्राथमिकता दिल्ली के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. बीते आठ सालों से हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. इसी का जाएजा लेने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है ताकि जो वादे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किए हैं, वे सुचारू रूप से चलता रहें.

रिश्वत के आरोप पर जांच के आदेश

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि झंडेवालान स्थित एनसी जोशी अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला ने इलाज के लिए रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे. इस पर चिकित्सा अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से जांच करने के आदेश दिए एवं किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार पाए जाने पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.