हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद अभय राठौर की पत्नी ने हाईकोर्ट के समक्ष याचिका प्रस्तुत की है। जिसमें घोटाले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी को हटाने की मांग की गई है। साथ ही याचिका में अनुसंधान अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इंदौर नगर निगम में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी अभय राठौर की पत्नी शालिनी राठौर की तरफ से हाईकोर्ट एडवोकेट मनोहर दलाल ने 80 पेज की याचिका दायर की है। जिसमें अनुसंधान अधिकारी विजय सिसोदिया को हटाने की मांग की गई है। विजय सिसोदिया लगातार दबाव बनाकर जिला कोर्ट में लगाए गए केस को खत्म करने का प्रयास कर रहा है।

VIDEO: केंद्रीय मंत्री ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की जगह लिखा ऐसा कि हिंदी भी शर्मा गईं

हाईकोर्ट एडवोकेट मनोहर दलाल ने बताया कि जांच अधिकारी विजय सिसोदिया ने पिछले दिनों नोटिस जारी कर अभय राठौर की पत्नी द्वारा जिला कोर्ट में लगाए गए केस को शिकायत बताकर जांच करने के लिए नोटिस जारी किया था। इस नोटिस के बाद अगर शालिनी राठौर थाने पहुंच जाती तो उनसे दबाव प्रभाव में कथन लेकर जांच अधिकारी पर लगाए गए। करोड़ों रुपए के रिश्वत लेने के मामले में लगाए गए केस को खत्म करने का प्रयास कर सकते थे, अभी तक जिला कोर्ट ने भी हमारे द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपी के खिलाफ कोई आदेश पास नहीं किया है।

MP में TAX की मार या जनता को मिलेगी राहत: बजट से पहले वित्त मंत्री ने दिए संकेत, जानिए क्या कहा

इसको लेकर भी हाईकोर्ट में हमने अनुरोध किया है कि मामले की जांच की जाए। हाईकोर्ट एडवोकेट मनोहर दलाल ने इस पूरे मामले में अभय राठौर को गलत तरीके से फंसाने और ओरिजिनल साक्ष्य छुपाने का आरोप जांच अधिकारी विजय सिसोदिया पर लगाया है। फिलहाल इस याचिका पर सोमवार को सुनवाई हो सकती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m