शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ( RGPV ) में चल रहे आर्थिक भ्रष्टाचार के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ( ABVP ) का आंदोलन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। RGPV में घोटालों के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। ABVP के कार्यकर्ता आज सीएम हाउस के बाहर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।

RGPV घोटाला: भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व कुलपति की बढ़ी मुश्किलें, अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने की खारिज

 बता दें कि ABVP के कार्यकर्ता  मामले में आरोपी बनाए गए तत्कालीन कुलपति और रजिस्ट्रार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। उनका आरोप है कि मामला दर्ज होने के एक महीने बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जिसके विरोध में छात्र आज सीएम हाउस के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल को सीएम हाउस मिलने के लिए बुलाया गया है। 

19.48 करोड़ रुपए के हेरफेर का मामला

बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को अग्रिम जमानत याचिका के लिए सुनील गुप्ता ने आवेदन किया था। RGPV के सरकारी खाते से 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के मामले पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। आरोपी तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर, तत्कालीन रजिस्ट्रार और कंट्रोलर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्रीय गृह विभाग को पत्र भी लिखा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H