राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में शहडोल की तर्ज पर भोपाल टूरिज्म में भी भ्रष्टाचार हुआ है. मामले में जांच के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुरूप और इकाई प्रभारी अरविंद्र शर्मा पर गाज गिरी है. दोनों अधिकारी निलंबित किए गए है। एमपीटी के प्रबंध संचालक डॉ इलैया राजा टी ने कार्रवाई की है.
खरीदी में इस तरह की गई गड़बड़ी
दरअसल बोट क्लब पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के नाम पर खरीदी में जमकर गड़बड़ी हुई है. 15 हजार का पानी पुरी का काउंटर 2 लाख 95 हजार में खरीदा गया. 65 हजार की स्नैक ट्रॉली 4 लाख 13 हजार में खरीदी गई. 17 हजार कीमत का सूप स्पेशन, 50 हजार कीमत का आयरन पॉट 2 लाख 86 हजार 209 रुपए में खरीदा.
फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अभी तैयार नहीं और पहले ही खरीदी
37 हजार कीमत का आईसी काउंटर 3 लाख 18 हजार 600 में खरीदा. एमपीटी ने करीब 80 लाख रुपए में 72 वस्तुएं खरीदी. जांच में 40 आइटम्स गायब मिले. खरीदे गए 72 आइटम्स में से सिर्फ 32 ही मिले. बोट क्लब पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट अभी बनकर तैयार नहीं हुआ, पहले ही खरीदी कर ली. विंड एंड वेव्ज रेस्टोरेंट के नाम भी खरीदारी की गई.
हजारों की वस्तुएं लाखों में खरीदी गईं
जांच में पाया गया कि खरीदी कोटेशन के नाम पर छोटे-छोटे बिलों में बांटकर की गई. 80 लाख रुपए में 72 आइटम्स खरीदना बताए गए. वित्त शाखा 22.37 लाख का भुगतान कर चुका है. हजारों की वस्तुएं लाखों में खरीदी गईं. 72 वस्तुओं में से 40 आइटम भौतिक सत्यापन में मिले ही नहीं. साथ ही खरीदी गई सामग्री पर न कंपनी का लोगो मिला न ही बारकोड. दोनों अधिकारियों ने बिना मुख्यालय की अनुमति करीब 80.82 लाख की सामग्री खरीदी, जबकि इन्हें केवल 5 लाख तक की खरीदी का अधिकार था.
गेहूं में कीड़े मारने की दवा का मामलाः नाबालिग ने भी तोड़ा दम, 4 साल के मासूम की कल हुई थी मौत

टोल नाका में बड़ा फर्जीवाड़ाः नकली रसीद से शासन को लगा रहे लाखों का चूना, डंपर और ट्रैक्टर ट्राली के
बाबा महाकाल की सवारी में श्रद्धालु पर फेंके पटाखेः पुलिस ने की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
 - लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
 - खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
 - मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
 

