नीलेश भनपुरिया, झाबुआ. स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नाले का निर्माण कार्य न कर 72 लाख रुपये नेताओं द्वारा डकारने का मामला सामने आया है. झाबुआ के मेघनगर वार्ड वासियों ने आरोप लगाया है कि अब तक नाले का निर्माण कार्य नहीं किया गया.

जिले के एकमात्र मेघनगर परिषद में 13 जुलाई को चुनाव होना है और वहां के मतदाता नाराज नजर आ रहे है. इनकी नाराजगी शायद इसलिए भी है क्योंकि वे अपनी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में वहां रह रहे है. ये नाराज मतदाता मेघनगर वार्ड क्रमांक 7 और 8 के है. इस वार्ड की सबसे बड़ी परेशानी है यहां का 30 साल पुराना नाला.

मेघनगर इलाके का नाला

मेघनगर के नयापुरा में नाले के दोनो तरफ मकान और आंगनबाड़ी केंद्र है, आए दिन बच्चें इस नाले में गिरते रहते है. नाले की बदबू, मक्खी और मच्छर से वहां के रहवासी परेशान है. बताया जा रहा है कि ये नाला 30 साल से खुला पड़ा है. लोगो को आए दिन बीमारी होते रहती है. कुछ दिनों पहले एक मोटरसाइकिल चालक भी नाले में गिर गया जो बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Also Read -Breaking News: भाजपा किसान नेता को मिली जान से मारने की धमकी

ये भी बताते चले कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत इस नाले के निर्माण कार्य के लिए 72 लाख रुपये की राशि नगर परिषद मद में आई थी. मेघनगर वार्ड वासियों ने आरोप लगाया है कि अब तक निर्माण कार्य नही किया गया. वार्ड के स्थानीय लोगो ने भ्रष्ट नेताओ द्वारा पैसे डकारे जाने का इलजाम भी लगाया. वही नगर पालिका मुख्य अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि “मैं पूरी फाइल दीखवाकर एक्शन लेता हूं”

मेघनगर का नाला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus