कुमार इंदर, जबलपुर। बहुचर्चित जस्टिस यशवंत वर्मा कैशकांड से कई राज्यों सहित मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी आक्रोश भड़का है। इसी कड़ी में शहर के कई नागरिक संगठनों ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर F.I.R. की मांग की है। नागरिक संगठनों ने कैशकांड की जांच ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) जैसी उच्च स्तरीय जांच एजेंसियों से कराने की आवाज उठाई है।

तमिलनाडु की हिंदी विरोध की आंच MP पहुंचीः रेलवे अस्पताल में हिंदी बोलने पर डॉ नहीं करते इलाज

जस्टिस यशवंत वर्मा पर कार्रवाई और कैशकांड की निष्पक्ष जांच के लिए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखने की बात कही है। जजों के लिए इन हाउस इंक्वारी सिस्टम को बंद करने के लिए भी पत्र लिखा जाएगा। हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारियों ने न्याय पालिका में भ्रष्टाचार की जांच का मुद्दा उठाया है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के साथ कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने इन हाउस इंक्वारी सिस्टम पर सवाल उठाया है। कहा- आम लोगों की तरह ही सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और लोअर कोर्ट के जजों के मामलों की भी स्वतंत्र एजेंसियों से जांच हो।

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः भोपाल स्टेशन पर मध्यप्रदेश का पहला पाड स्टाइल होटल तैयार, चार अप्रैल से मिलेगी ये सुविधाएं

डॉ पीजी नाजपाण्डे, अध्यक्ष, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच – जबलपुर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H