कुशीनगर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत रामकोला विकास खंड के गांव सपहा दो परियोजनाओं पर बिना काम कराए वह बिना डिस्प्ले बोर्ड लगाए लाखों का भुगतान करा लिया गया. सपहा ग्राम पंचायत में जिन परियोजनाओं को भुगतान कराया गया है. पहली परियोजना- “रामजीत प्रधान के खेत से पुरब बाबू टोला गांव तक चक बंद कार्य”, आईडी नंबर-958486255823890516 है.

वहीं दूसरी परियोजना का नाम ‘सपहा हुडवा में मंगरू के खेत से सीताराम के खेत तक चकबन्द कार्य’ आईडी नंबर-958486255823890499 है. इन दोनों परियोजनाओं पर बिना डिस्प्ले व बिना काम कराए लाखों का भुगतान कराने का मामला सामने आया है. ब्लॉक में बैठे-बैठे जिम्मेदार मनरेगा परियोजना का निरीक्षण करते रहे हैं. दोनों परियोजनाओं का विवरण- परियोजना का नाम-सपहा में रामजीत प्रधान के खेत से पुरब बाबू टोला गांव तक चकबन्द कार्य, आईडी नंबर- 958486255823890516 है.

कार्य चालू प्रथम सप्ताह 1/6/2022 से 7/6/2022 तक 2 सेट मास्टर रोल 19 मजदूर प्रतिदिन काम पर एमआईएस हो गया है, दूसरा सप्ताह 8/6/2022 से 14/6/2022 तक एक मास्टर रोल में 9 मजदूर दूसरे मास्टर रोल में 7 मजदूर काम पर हैं एमआईएस हो गया, तीसरा सप्ताह 16/6/2022 से 22/6/2022 तक 2 सेट मास्टर रोल 19 मजदूर प्रतिदिन काम पर हैं एमआईएस हो गया है. चौथा सप्ताह 23/6/2022 से 29/6/2022 तक 2 सेट मास्टर रोल 19 मजदूर प्रतिदिन काम पर हैं, एमआईएस नहीं हुआ है.

दूसरी परियोजना का वितरण “सपहा हुडवा में मंगरू के खेत से सीताराम के खेत तक चकबंद कार्य”, आईडी नंबर 958486255823890499, कार्य चालू 21/5/2022 से 27/5/2022 तक प्रथम सप्ताह 2 सेट मास्टर रोल 19 मजदूर प्रतिदिन काम पर हैं एमआईएस हो गया है. दूसरा सप्ताह 28/5/2022 से 3/6/2022 तक 2 सेट मास्टर रोल 19 मजदूर प्रतिदिन काम पर हैं एमआईएस हो गया है, तीसरा सप्ताह 7/6 /2022 से 13/6/2022 तक 2 सेट मास्टर रोल प्रतिदिन 18 मजदूर काम पर हैं एमआईएस हो गया है.

चौथा सप्ताह एक सेट मास्टर रोल 16/6/2022 से 22/6/2022 तक 10 मजदूर प्रतिदिन काम पर हैं, एमआईएस अभी नहीं हुआ है. इन दोनों परियोजना के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से वार्ता हुआ तो सचिव द्वारा बताया गया कि परियोजना के बारे में पता करवा रहा हूं. वहीं जब खंड विकास अधिकारी रामकोला से बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.