तखतपुर। अब तक आप ने भ्रष्टाचार के कई नमूने देखें होंगे।जिसपर आटे में नमक, दाल में कुछ काला, थोड़ी गड़बड़ी चलती है, कितना मैनेज करना पड़ता है, करो मगर प्यार से कई उदाहरण अपने देखे और सुने होंगे, लेकिन यहां जरा तो छोड़िए जनाब. पूरा का पूरा मामला ही गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के आगोश में डूब चुका है. जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को खुली आंखों से चुनौती दे रहे हैं. भ्रष्टाचार का नया नमूना पेश कर रहा है.
देखिए VIDEO-
हालांकि ये दावा हम नहीं कर रहे सोशल मीडिया पर वायरल एक छोटा सा वीडियो इस बात को चीख चीख कर ठेकेदार के किए कारनामे को उजागर कर रहा है. यह मामला तख़तपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 2 के बंशी तिवारी के घर से लेकर पड़रिया रोड तक 16 लॉख 88 हजार रुपये का सीसी रोड निर्माण कार्य चल रहा है, जिनका ठेका राहुल कंट्रक्शन को मिला था.
ये पिछले हफ्ते भर से काम कर रहा है, लेकिन स्थानीय लोग इस काम से नाराज तो हैं ही वहीं वायरल वीडियो से इस काम के गुणवत्ता को अंदाजा लगाया जा सकता है. तखतपुर नगर पालिका ने करोड़ों के काम कराए जा रहे हैं, लेकिन काम की गुणवत्ता की पोल वायरल एक वीडियो खोल रहा है.
साथ ही नगर पालिका के इंजीनियर और सीएमओ की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है, जबकि इंजीनियर इस नए नवेले ठेकेदार के काम को पहले के ठेकेदारों द्वारा किए गए काम से बेहतर बता रही है. इसी से समझा जा सकता है कि यदि यह ठेकेदार सबसे अच्छा काम कर रहा है तो पहले के ठेकेदारों का काम कैसा होगा ?
तखतपुर नगर पालिका सीसीरोड निर्माण का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मजदूर रोड के उखाड़े गए रोड़ को ही मिक्सर मशीन में डाल रहे हैं. यह मशीन सीसीरोड के लिए कंक्रीट मिक्सिंग के लिए चलाया जा रहा है. मतलब यह की सीसीरोड में डाले जाने वाले कंक्रीट में सीमेंट रेत गिट्टी की जगह सड़क से उखाड़े गए रोड़े को डाला जा रहा है.
इससे सीसीरोड कितना मजबूत बनेगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है, लेकिन नगर पालिका की इंजीनियर कोकिला प्रधान की माने तो यह ठेकेदार नगर पालिका में काम कर रहा है. पहले के ठेकेदारों से ज्यादा गुणवत्ता के साथ काम कर रहा है. अब प्रश्न यह उठता है कि यदि कंक्रीट के लिए सीमेंट, रेत गिट्टी की जगह रोड़ा डालने वाला ठेकेदार अच्छा काम कर रहा है. नगर पालिका के अन्य ठेकेदारों के काम की गुणवत्ता क्या होगी?
दरअसल, नगर पालिका द्वारा 16 अलग अलग काम के कुल एक करोड़ के टेंडर के बाद राहुल कंस्ट्रक्शन को 12 काम मिले, जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह इसी टेंडर के तहत 16 लाख 88 हजार की लागत से बंशी तिवारी के घर से पड़रिया रोड तक सीसी रोड के निर्माण का है. इसमें मजदूरों को कंक्रीट मिक्सर मशीन में पास ही नाली खुदाई के रोड डालते स्पष्ट देखा जा सकता है.
नगर पालिका ने जिस टेंडर के तहत मेसर्स राहुल कंस्ट्रक्शन को ठेका दिया है. उस टेंडर की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. इसमें मिलीभगत पहले से ही होना प्रतीत होता है. इसलिए ही टेंडर प्रक्रिया के विज्ञापन जारी करने से ही सारी गोपनीयता बरती जाने लगी थी.
नगर पालिका ने एक करोड़ का टेंडर किसी प्रतिष्ठित और अधिक सर्कुलेशन वाले अखबार में न लगाकर ऐसे अखबार में लगवाया ,जिसका तखतपुर में वितरण नही के बराबर होता है. मतलब साफ था कि टेंडर की जानकारी दूसरे ठेकेदारों को न हो और वे टेंडर प्रक्रिया में भाग न ले पाएं.
यही कारण रहा कि इस टेंडर के अधिकतर काम एक ही फर्म के नए नवेले ठेकेदार को मिल गया, जो लगभग 90 लाख का है. दबी जुबान के नगर पालिका के ठेकेदार बताते है कि काम मिलने की उम्मीद में काम का लिस्टिंग कराकर बजट तैयार कराया था, लेकिन उन्हें पता ही नही चला कि कब टेंडर हो गया और प्रक्रिया पूरी हो गई.
उन्हें तो वर्क ऑर्डर जारी होने पर पता चल पाया. आम तौर पर किसी टेंडर का विज्ञापन कम से कम दो अखबारों के जारी होता है, लेकिन इस एक करोड़ के टेंडर को केवल एक ही अखबार और वह भी जिसका सर्कुलेशन ही नहीं है, उसमें छपवाना गड़बड़ी की ओर संकेत करता है.
नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवांगन का कहना है कि नगर पालिका में खुला भ्रष्टाचार चल रहा है, जो पेपर शहर में बंटता ही नही उसमे टेंडर का विज्ञापन छपवाकर बाहर से चहेते ठेकेदार बुलाया जा रहा है. काम देकर खुले आम भ्रष्टाचार की छूट दी जा रही है. जिस तरह भ्रस्टाचार का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है. उसे संज्ञान लेकर संबंधित इंजीनियर के ऊपर कार्रवाई की जानी चाहिए.
वहीं सीएमओ आशीष तिवारी ने बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा गुडवत्ता हीन कार्य किये जाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे संज्ञान में लेकर इंजीनियर को नोटिस जारी कर जांच कर प्रतिवेदन देने और संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के लिए बोला गया है.
- MP BREAKING: खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 30 से ज्यादा लोग झुलसे, 12 की हालत गंभीर
- CG MORNING NEWS: ठंडे के बीच बारिश के आसार… बच्चे के लिए दवाई लाने कहा तो पत्नी को मारा चाकू…सीएम करेंगे सड़क सुरक्षा की समीक्षा…राजधानी में आज
- Bihar Weather: बिहार में ठिठुरन वाली ठंड! सूर्यदेव की लुकाछिपी शुरू
- मंदिर-मस्जिद की लड़ाई, कोर्ट तक आईः संभल मामले में ‘सुप्रीम’ सुनवाई, निचली अदालत के आदेश को मस्जिद कमेटी ने दी चुनौती
- MP में जर्मन निवेश का नया अध्याय प्रारंभ: CM डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से चर्चा के तुरंत बाद ACEDS को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र किया जारी
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक