संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी. निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है. आगर नदी स्थित लगरा गांव में जल संसाधन विभाग लोरमी के द्वारा साढ़े तीन करोड़ की लागत से एनीकट का निर्माण कराया जा रहा है. जिसमें सरपंच समेत ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में जमकर घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. साथ ही विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार द्वारा खुलेआम एनीकट निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इतना ही नहीं बालश्रमिकों से मजदूरी भी काई जा रही है.
गुणवत्ताहीन हो रही ढलाई
अंबिकापुर के चहेते ठेकेदार द्वारा सरकारी राशि का दुरूपयोग करते हुए एनीकट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. जिनके साइड इंचार्ज को इतना तक नहीं पता की सीमेंट, गिट्टी और रेत कितनी मात्रा में मिलानी है, ऐसे में काम की गुड़वत्ता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. वहीं निर्माण कार्य इतनी गुणवत्ताहीन हो रही है कि ढलाई होते ही दूसरे दिन दरारें पड़ जा रही है.
बालश्रमिकों से करवाई जा रही मजदूरी
आपकों बता दें निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार के साथ ही एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है यहां श्रम विभाग के सभी नियमों को ताक में रखते हुए छोटे छोटे बालश्रमिकों से मजदूरी भी कराई जा रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एक तरफ इस पूरे कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों को केवल उन्हें मिलने वाली मोटी कमीशन से मतलब है उन्हें निर्माण कार्य में लापरवाही नजर नहीं आ रही है.
कांग्रेस नेता ने भाजपा विधायक पर सांठ-गांठ का आरोप
इस पूरे मामले में कांग्रेस नेता ने भाजपा के विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा इनसे सांठ-गांठ करते भ्रष्टाचार का खुला खेल चल रहा है. साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारी घर बैठे कार्य का मूल्यांकल करते हुए ठेकेदार से मोटी कमीशन लेकर राशि भुगतान कर रहे हैं.
इस मामले को लेकर मौके पर रहे जल संसाधन विभाग के स्थल सहायक मधु तिवारी से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने कुछ भी नहीं बोलने और लोरमी के एसडीओ आर के मिश्रा से जानकारी लेने की नशीहत देने लगे. अब देखना ये होगा कि इस मामले में क्या कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं.