बिंदेश पात्र, नारायणपुर। धान खरीदी संग्रहण केंद्र में खराब हुए धान की भरपाई के लिए धान की बोरियों में रेती मिलाने का खेल खेला जा रहा है. दिनदहाड़े चल रहे इस खेल पर प्रभारी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं है. मामला नारायणपुर जिले के कोचवाही धान संग्रहण केंद्र का है.
नारायणपुर जिले के कोचेवाही धान खरीदी संग्रहण केंद्र में धान की बोरियों में रेत भरने का मामला सामने आया है. बारिश में खराब हुए धान की कमी को दूर करने के लिए धान की बोरियों में नदी से रेत लाकर धान की बोरियों में भरने का खेल खेला जा रहा है. आम आदमी पार्टी के नरेंद्र नाग ने धान खरीदी केंद्र में चल रहे खेल का खुलासा करते हुए लाखों रुपए की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. वहीं ग्रामीण ने बताया कि संग्रहण केंद्र में धान की बोरियों में रेती मिलाने का खेल उसने खुद देखा है. मामले में धान संग्रहण केंद्र के प्रभारी मनीष तिवारी पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए अपनी जवाबदेही से बचते नजर आए.
भ्रष्टाचार का किया जा रहा नया प्रयोग
मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आरोप लगाया कि अब छत्तीसगढ़ में यह हालात हो गए हैं कि नीचे से लेकर ऊपर तक बेईमानी आ गई है. धान के बोरे में सरकार के अधिकारी- कर्मचारी दो से चार किलो तक रेत डाल रहे हैं. अपने आप में भ्रष्टाचार का नया प्रयोग कांग्रेस सरकार कर रही है. धान के साथ अब लोगों को रेत खिलाने तक की तैयारी कर ली है. इसके बारे में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : रिश्वत मांगने पर एसपी ने किया एएसआई को सस्पेंड, पीड़ित से मांगे थे 1. 20 लाख…
देखिए वीडियो :