रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपोलेटिन, रोटरी क्लब ऑफ़ दीवास कॉस्मो एवं इनरव्हील क्लब ऑफ़ कॉस्मो द्वारा संयुक्त रूप से 3 सितंबर को कॉस्मो मेगा यूथ फेस्टिवल “ शाइन “का आयोजन किया जा रहा है.

समय सुबह 8 बजे से शाम को 6 बजे तक इस आयोजन में प्रवेश के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 अगस्त तय की गई है. इसमें कुल 75 स्कूल भाग ले रहे हैं, जिसमें 2500 बच्चे प्रतिभागी होंगे. फेस्टिवल में पंजीयन नि:शुल्क रखा गया है.

यह जानकारी रोटरी कॉस्मो क्लब अध्यक्ष रवींद्र सिरे, सचिव मनोज अग्रवाल और आयोजन समिति के अध्यक्ष शुभंकर गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, रोटेरियन साकेत सिंघानिया , रोटरी दीवास के अध्यक्ष रिची अग्रवाल, सचिव शेलजा जैन, चेयर पैरसन ममता अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, इनेरव्हील क्लब की अध्यक्ष कोपल सरोगी , सचिव अंबिका बजाज प्रोग्राम चैपरसन वीणा दानी, संगीता सोमानी ने संयुक्त प्रवेश विज्ञप्ति में दी.

कार्यक्रम का सह आयोजक आईआईएम रायपुर का कर्त्तव्य क्लब है

कार्यक्रम का विशेष प्रायोजक अंजन्या यूनिवर्सिटी, रायपुर एवं दानी फाउंडेशन , रायपुर द्वारा किया गया है. कार्यक्रम के बारे में दी गई जानकारी के अनुसार इस मेगा युथ फेस्टिवल में मिडिल सेक्शन में कक्षा 6वीं से 8वीं और सीनियर सेक्शन में 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं. उनके साथ क्लास टीचर और को-ऑडिनेटर भी शामिल है.

यूथ फेस्टिवल में योगा, शतरंज, ओपन यूवर माइंड, ग्रुप डांस, मैथेमेटिकल एप्टेटियूड, चित्रकला, क्वीज, डिबेट, सीक्रेट सुपर स्टार, ग्रुप डिस्कशन, रॉक द बैंड, लिटिल साइंटिस्ट जैसे स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है। स्पर्धा की विजेता टीमों को आयोजन समिति की ओर से “स्कूल ऑफ द स्कूल “अवार्ड 2023 प्रदान किया जाएगा जो की 12वां संस्करण है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus