निशांत राजपूत, सिवनी/अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश सरकार भले ही सुविधाओं और योजनाओं का अंबार लगाने का लाख दावा करती हो, लेकिन अब भी हालात बहुत ही बुरे है। सिवनी और शहडोल से ऐसी कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सरकार को मुंह चिढ़ा रही है। सिवनी में 8 साल के बच्चे के बीमार होने के बाद 5 किलोमीटर तक ग्रामीणों ने खटिया में लेटा कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। सड़क नहीं होने से एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। शहडोल में भी सड़क के आभाव में 2 किलोमीटर कीचड़ से सनी सड़क से एक पिता बेटे का शव लेकर घर पहुंचा। 

ठेकेदार की लापरवाही के शिकार हुए मासूम: स्टेडियम निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

सिवनी में खराब सड़क के चलते गांव नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस


सिवनी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को मुंह चढ़ाने वाली तस्वीरें सामने आई है, यहां एक 8 साल के मासूम बच्चे को बीमार पड़ने पर 8 किलोमीटर तक ग्रामीणों ने खटिया में लेटा कर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया तो एंबुलेंस के ड्राइवर ने खराब सड़क होने के चलते गांव में आने से इंकार कर दिया। जिसके बाद मजबूर ग्रामीणों ने डायरिया से परेशान बच्चे को खटिया में ही लेटाकर लंबा सफर तय किया। ग्रामीण बखारी गांव से चरगांव मुख्य मार्ग तक करीब 5 किलोमीटर खटिया पर गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गए। 

MP News: शहडोल में यात्री बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

शहडोल में कीचड़ से सनी सड़क से बेटे का शव लेकर घर पहुचा पिता

शहडोल जिले में भाजपा विधायक के घर से कुछ ही दूरी पर सड़क न होने पर मजबूरन एक पिता ने बेटे के शव को कंधे में एक किलोमीटर कीचड़ से सनी सड़क पर पैदल चलकर घर पहुंचा। सिस्टम को तमाचा मरती यह तस्वीर जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटिया की है। भाटिया के डोंगरी टोला के रहने वाले 21 वर्षीय आदिवसी सचिन बैगा की उल्टी दस्त से उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चंदा कर पैसे जुटाए और प्राइवेट एम्बुलेंस में बच्चे का शव लेकर घर की ओर रवाना हुए।  लेकिन इस बीच जैसे ही घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर पहले पहुचे जहां सड़क खराब होने के कारण 2 किलोमीटर पहले ही रास्ते में छोड़ कर एम्बुलेंस उल्टे पाव लौट गया। 

जिसके बाद परिजनों ने शव को कंधे में लटका कर ले गए। उसका कारण था कि 2 किलोमीटर रास्ता ही नहीं था। कच्चा रोड है जो कीचड़ से सना हुआ है, उसके ऊपर चल कर शव को रखकर परिजन सचिन का शव लेकर डूंगरी टोला अपने घर पहुंचे। भाजपा विधायक मनीषा सिंह का ग्रह ग्राम टिकॣरी टोला से महज 3 किलोमीटर की दूरी का यह डूंगरी टोला है।वहीं इस पूरे मामले में भाजपा विधायक का कहना है किसी कारण से एंबुलेंस नहीं मिला होगा , इस तरह की छोटी छोटी समस्या आती रहती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus