लखनऊ. कप सिरप कांड का मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. एसटीएफ के बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह का करोड़ों का घर बनाने के लिए कोई हाउसिंग लोन नहीं लिया था. वहीं घर जिस जमीन पर बना है वह आलोक सिंह की पत्नी के नाम है. इसे लेकर ईडी अब आलोक सिंह से जेल में पूछताछ करेगी. जिसमें आलोक को घर बनाने में लगे पैसे का सोर्स बताना होगा. सोर्स न बता पाने की स्थित में संपत्ति कुर्क हो सकती है.

इसे भी पढ़ें : रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगाकर दी जान, सहकर्मियों को ठहराया मौत का जिम्मेदार, छानबीन में जुटी पुलिस

बता दें कि बीते दिसंबर महीने में सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर कार्रवाई हुई थी. लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर और सहारनपुर में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. लखनऊ में बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह की कोठी पर भी ED की रेड पड़ी थी. ईडी वित्तीय लेन-देन, हवाला रूट और विदेश लिंक तलाश रही थी.

गौरतलब है कि यूपी में कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बीते 4 दिसंबर को जौनपुर में कोडीन युक्त कफ सिरप मामले में जौनपुर एसआईटी ने कार्रवाई की थी. जिसमें तीन दिनों में 16 फॉर्म संचालकों के 30 बैंक खाते फ्रीज किए गए. जांच टीम ने जौनपुर से बिलिंग हुए फॉर्म 6 जिलों- गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर और वाराणसी में भेजे.