सोहराब आलम, मोतिहारी. महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में आज गुरुवार (10 अप्रैल) को नगर निगम की मासिक साधारण बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कई गंभीर मुद्दों को लेकर पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। एनएच पर अवैध उगाही, आंगनबाड़ी केंद्रों की गड़बड़ी, सड़क और नाली की स्थिति, खराब सफाई व्यवस्था जैसे मामलों पर पार्षदों ने निगम प्रशासन को घेरा।
मेयर प्रतिनिधि पर अवैध धन उगाही का आरोप
वार्ड 18 के पार्षद धीरज जायसवाल ने मेयर प्रतिनिधि पर एनएच पर अवैध धन उगाही कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि, मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज होने से नगर निगम की साख को गहरा धक्का पहुंचा है। उन्होंने बैठक के दौरान FIR से संबंधित कागजात भी लहराए।
वहीं, वार्ड 1 के पार्षद संतोष कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितता का मामला उठाते हुए कहा कि, शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी सबूत मांगते हैं, जबकि पार्षद स्वयं विकास समिति के अध्यक्ष होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, पार्षदों को कई बार बैठक की सूचना तक नहीं दी जाती।
पार्षदों ने उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे
वार्ड 24 की पार्षद ज्योति देवी ने अपने वार्ड की समस्याओं पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि, सड़क लाइटें लंबे समय से खराब हैं और जल-नल योजना के पाइप में लीक होने से मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने सवाल किया कि, अगर हम मामा नहीं करेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे?
वहीं, वार्ड 30 में प्रावि कचहरिया टोला लक्ष्मीपुर के प्रधानाध्यापक पर संबंधियों के नाम पर अवैध निकासी के गंभीर आरोप लगाए गए। वार्ड 28 के पार्षद ने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकानों में संचालित हो रहे हैं, जिसमें से एक बंद है। सीडीपीओ द्वारा इन केंद्रों को निजी भवनों से हटाने का आदेश दिया गया है।
सफाई व्यवस्था पर भी सदन में सवाल उठे। बताया गया कि, नगर के 11 पार्क वन विभाग को सुपुर्द किए जा चुके हैं, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। नालों और सड़कों की स्थिति दयनीय बनी हुई है, कई नालों पर स्लैब तक नहीं डाले गए हैं।
महापौर ने कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश
महापौर प्रीति कुमारी ने बैठक में स्पष्ट किया कि नगर निगम शहर की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पांच एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है, जो दो पालियों में मुख्य सड़कों और वार्डों में सफाई कार्य कर रही हैं। उन्होंने कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि नगर वासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है।
बैठक में पुराने प्रस्तावों का अनुमोदन और नए प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई। महापौर ने आश्वासन दिया कि शहर की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- दुखद: शादी के कुछ घंटे बाद सड़क हादसे में दुल्हन समेत 4 महिलाओं की मौत, बेटी की जलती चिता देख टूट गया पूरा परिवार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें