ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. शहर में भू-माफिया और पार्षद के हौसले इस कदर बुलंद है कि, बच्चों के सपनों तक का सौदा कर डाला. शहर के रेवाडीह वार्डवासियों ने खेल मैदान के लिए आरक्षित शासकीय जमीन को वार्ड के कांग्रेस पार्षद और भू-माफियाओं पर बेचने का आरोप लगाया है. साथ ही वार्डवासियों ने लालबाग थाना पहुंचकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.

राजनांदगांव जिला अन्तर्गत रेवाडीह वार्ड नं 22 में कांग्रेस पार्षद गोमेन्द्र नेताम और उमेश चौहान पर शासकीय जमीन को बेचकर रजिस्ट्री करा देने का आरोप वार्डवासियों ने लगाया है. जिसके रजिस्ट्री की फोटो कॉपी लेकर वार्डवासी बड़ी संख्या में लालबाग थाना पहुंचकर शिकायत की. वार्डवासियों ने बताया कि, उन्हें खेल मैदान के लिए आरक्षित शासकीय जमीन को बेचने की भनक तब लगी जब जमीन से लगे लोगों और कालोनाईजर ने इसकी जानकारी वार्डवासियों को दी. वार्डवासी आरक्षित खेल मैदान के समीप मंदिर बनाने पहुंचे थे. इस दौरान पार्षद ने उक्त जमीन पर मंदिर निर्माण ना होने पाने की बात वार्डवासियों से की. जिससे भड़के वार्डवासियों ने लालबाग थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की है.

वार्डवासियों ने बताया कि, उक्त शासकीय जमीन पर एक बंदर की मृत्यु के बाद दफनाया गया था और बजरंग बली मंदिर निर्माण के लिए खाली पड़ी जमीन को प्रस्तावित किया था. लेकिन अब वार्ड पार्षद और भू-माफियाओं ने जमीन को बेचकर रजिस्ट्री करा ली है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें