राम कुमार अंबिकापुर। नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के बाद नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. प्रत्याशी ढ़ोल-नगाडों के साथ अपने  सैकड़ों समर्थको के साथ नामांकन फॉर्म जमाने करने कलेक्ट्रट कार्यालय पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी आज शहर के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों का उत्साहवर्धन करते हुए जीत का परचम लहराने की बात कही.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस बार पार्षदों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. कांग्रेस प्रत्याशियों में गजब का जोश देखने को मिल रहा है. सभी कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीत का परचम लहराएंगे.

पार्षद प्रत्याशियों के नामांकन प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित पूर्व महापौर प्रबोध मिंज से भी मुलाकात हुई.

बता दें कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 21 दिसंबर को होगा और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख आज 6 दिसंबर है. 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. प्रत्याशी 9 दिसंबर तक नाम वापस ले सकेंगे. उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आबंटन 9 दिसंबर को किया जाएगा.