सुहैब खान, बिहटा. Patna Crime: पटना के मनेर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रविवार की देर रात को मनेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के पार्षद के भतीजे से अपराधियो ने हथियार के बल पर लूटपाट करने बाद गोली मारकर हत्या कर दी। लूट व हत्या की घटना को अंजाम देकर पार्षद के भतीजे का बाइक लैपटॉप समेत कई सामान लूट कर बिहटा की ओर फरार हो गए। लूट व हत्या की घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
बाइक से वापस घर लौट रहा था कुंदन
बताया जाता है कि मनेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के पार्षद अभिषेक राज का भतीजा व महिनावा गांव निवासी सुरेश साह का पुत्र कुंदन कुमार पटना स्थित सांसद व रालोजद के सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के डिजिटल प्लेटफार्म के लिए काम करता था। काम के बाद वो वापस देर रात अपनी बाइक से घर महिनावा लौट रहा था। इसी बीच श्रीनगर तेल डिपो के पास कुछ अपराधियों ने रास्ता रोककर जबकर हथियार के बल पर उसका बाइक, लैपटॉप सहित अन्य सामान लुट लिया। उसके बाद युवक को अपराधियो ने पेट में गोली मार दी।
इलाज के दौरान हुई मौत
लूट की घटना और गोली मार कर अपराधी फरार हो गए जो की सभी बिहटा की ओर भाग निकले। घटना के बाद पार्षद का भतीजा सड़क के किनारे गड्ढे में गिरा हुआ कुछ राहगीरों लोगों को तड़पते हुए मिला। राहगीरों ने घायल युवक से पूछताछ किया तो महिनावा घर और पार्षद अभिषेक राज का भतीजा कुंदन कुमार के रूप में बताया। लोगों ने इसकी जानकारी पार्षद और युवक के परिवार को मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया। इसके बाद परिवार वाले ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और इलाज के लिए पटना के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत के मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। वही घटना की जानकारी के बाद डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा व मनेर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी जांच में जुटी रही। इधर हॉस्पिटल में सांसद व रालोजद सुप्रीमो ने परिजनों से मुलाकात की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करे