नई दिल्ली . NEET-UG की काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने सोमवार को नोटिस जारी कर ये जानकारी दी. इसका पहला दौर 31 अगस्त तक चलेगा. काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 4 दौर में आयोजित की जाएगी जो आगामी 30 अक्तूबर तक जारी रहेगी. पहले 3 दौर के बाद एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा. काउंसलिंग के जरिए देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख MBBS सीटों का आवंटन होगा.

नेशनल मेडिकल कमीशन (MCC) के सचिव डॉ. बी श्रीनिवास ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण की शुरुआत अगस्त के पहले सप्ताह से संभव है. उन्होंने कहा कि छात्र इस बीच नियमित MCC की वेबसाइट और नए जारी होने वाले नोटिसों पर ध्यान दें.

मेडिकल काउंसलिंग समिति (MCC) के मुताबिक, अखिल भारतीय कोटा सीटों पर प्रवेश का पहला दौर 14 से 31 अगस्त तक होगा. संभावित सीटों का सत्यापन आगामी 14 से 16 अगस्त तक किया जाएगा. इसके बाद पंजीकरण और भुगतान के लिए 21 अगस्त दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया है. पसंद के कॉलेज चुनने और उसे लॉक करने की सुविधा 21 और 22 अगस्त तक रहेगी. इसके बाद 23 अगस्त से मेरिट लिस्ट के छात्रों को पहला मौका दिया जाएगा. इन छात्रों को रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग के लिए 24 से 29 अगस्त तक का समय तय किया है. इनमें शामिल अभ्यर्थियों के डाटा का मेडिकल कॉलेजों के जरिये सत्यापन 30 से 31 अगस्त तक किया जाएगा.

ब्लू व्हेल जैसा नया ऑनलाइन गेम के चलते नाबालिग ने 14वीं मंजिल से लगाई छलांग

एनएमसी के सचिव डॉ. बी. श्रीनिवास ने कहा, देशभर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख MBBS सीटों के आवंटन के लिए काउंसलिंग होगी. साथ ही, आयुष और नर्सिंग सीटों के साथ ही 21,000 BDS सीटों के लिए भी काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. MCC अखिल भारतीय कोटा की 15 % सीटों, सभी एम्स, जेआइपीएमईआर पांडिचेरी, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय की सीटों और शत % डीम्ड विश्वविद्यालय सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी.

Arvind Kejriwal: ‘केजरीवाल ही दिल्ली शराब नीति के सूत्रधार, मिल गए सबूत…’ CBI के दावे ने बढ़ा दी AAP की टेंशन

मालूम हो कि NEET-UG परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चली सुनवाई और अंतिम फैसले के बाद NTA ने शुक्रवार को अंतिम नतीजा जारी किया था. NEET-UG में 23 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे.