देहरादून। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।प्रदेश में समान नागरिक संहिता स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर 9 नवंबर को लागू होगा। इससे पहले रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की आज आखिरी बैठक हुई।
Corruption पर उत्तराखंड सरकार सख्त, CM धामी बोले- भ्रष्टाचार में शामिल लोगों पर होगी कठोर कार्रवाई
सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि यूसीसी को लेकर नियमावली बनकर तैयार हो गई है, कमेटी एक सप्ताह के भीतर सीएम धामी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बता दें कि हाल ही में सीएम ने घोषणा की थी कि यूसीसी को 9 नवंबर को लागू किया जाएगा। लेकिन कमेटी का काम पूरा न होने के चलते यह पूरा होता नहीं दिख रहा था।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी, दून विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज की पढ़ाई करवाने के निर्णय को दोहराया
अब रूल्स एंड रेगुलेशन कमेटी की बैठक में नियमावली पूरी होने की बात सामने आई है। जिससे कहा जा रहा है कि यूसीसी 9 नवंबर को ही लागू किया जाएगा। इसके बाद इसे लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक