US-Iran Tension: अमेरिका और ईरान के बीच जंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों के बाद अमेरिका एक्शन मोड में नजर आ रहा है। इससे ईरान में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। अमेरिकी जहाजी बेड़े में हलचल है और इसी बीच ईरान ने भी अलर्ट बटन दबा दिया है। ईरान पर दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिकी नौसेना का युद्धपोत USS अब्राहम लिंकन (USS Abraham Lincoln) कैरियर को रवाना कर दिया गया है। यह बहुत जल्द ईरान पहुंच जाएगा। अमेरिकी हमले के देखते हुए ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई (Ali Khamenei) बाहर भागने की तैयारी शुरू कर दी है। अली खामेनेई पूरे परिवार के साथ दुबई भाग सकते हैं। ये दावा इजराइली मीडिया चैनल-14 ने किया है।

इजराइली मीडिया चैनल-14 का कहना है कि ईरान में जो बवाल चल रहा है, उस बीच खामेनाई के बेटे ने 1.5 बिलियन डॉलर (1353 करोड़ रुपए) दुबई ट्रांसफर किए हैं। यह पैसे क्यों ट्रांसफर किए गए हैं, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. ईरान सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अयातुल्लाह अली खामेनेई के परिवार में पत्नी मंसूरेह खोजास्ते के अलावा 10 से ज्यादा लोग हैं। खामेनेई खुद 4 बेटे और 2 बेटियों के पिता हैं। खामेनेई के अलावा उनके बेटे मोजतबा खामेनेई ईरान में काफी पावरफुल हैं। मोजतबा को ईरान में खामेनेई के उत्तराधिकारी का भी मजबूत दावेदार माना जाता है।

दुबई भागने की चर्चा क्यों?

वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक ईरान और इजराइल ने रूस की मदद से एक समझौता किया है। इसमें कहा गया है कि दोनों ही देश पहला हमला एक-दूसरे पर नहीं करेगा। यानी न तो ईरान और न ही इजराइल एक दूसरे पर पहला हमला करेगा। ऐसी स्थिति में ईरान के लिए यूएई एक सेफ मुल्क है. खासकर दुबई। ईरान और यूएई के बीच व्यापारिक रिश्ते भी हैं। दोनों देश ने हाल ही में यमन को लेकर भी वार्ता की थी। जून 2025 में इजराइल और ईरान युद्ध सुलझाने में यूएई ने एक बड़ी भूमिका निभाई थी।

रूस जाने की भी हुई थी चर्चा

दुबई से पहले खामेनेई परिवार के रूस भागने की भी चर्चा हुई थी। ब्रिटेन की द टाइम्स ने एक रिपोर्ट की थी, जिसमें कहा गया था कि संकट की स्थिति में खामेनेई पूरे परिवार के साथ रूस भाग सकते हैं। रूस ईरान का सबसे करीबी दोस्त है। 86 साल के खामेनेई वर्तमान में परिवार के साथ तेहरान में रहते हैं। 1989 में खुमैनी के निधन के बाद अली खामेनेई को ईरान का सुप्रीम लीडर नियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m