सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। केन्द्र सरकार के द्वारा पूरे देश वैक्सीन को लेकर ड्राय रन कराया जा रहा है. इसी सिलसिले में राजधानी रायपुर समेत 7 जिलों में कल वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल किया जाएगा. रायपुर, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर व गौरेला पेंड्रा मरवाही में मॉकड्रिल किए जाएंगे. पहले यह तिथि 4 जनवरी को निर्धारित की गई थी लेकिन अब 2 जनवरी तय की गई है. मॉकड्रिल का उद्देश्य कोविड की वैक्सीन को लेकर की गई तैयारियों को परखना है, इस दौरान यह भी देखा जाएगा कि वैक्सीन लगाने में कितना समय लगता है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित किये गए जिलों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पतालों में मॉकड्रिल किया जाएगा. जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब 5 से 10 लोगों पर मॉकड्रिल किया जाएगा.
वहीं कल देश भी वैक्सीन टीकाकरण को लेकर रिहर्सल किया जाएगा. जिससे कोविड का टीकाकरण लगाते समय यदि किसी तरह की तकलीफ होती है तो उसे दूर किया जा सके. हर राज्य की राजधानी में तीन पाइंट्स बनाए जाएंगे. कुछ राज्य ऐसे भी है जहां परिवहन व्यवस्था ठीक नहीं है. ऐसे जिलों के लिए अलग से व्यवस्था करने का प्रयास भी किया जा सकता है.