जालंधर. काउंटर इंटेलीजेंस (सीआइ) टीम ने इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। वह काफी समय से यहां किराए के घर में रह रहा था। जम्मू-कश्मीर में बैठे किसी बड़े व्यक्ति को मारने की साजिश रच रहा था उसके पास से कई हथियार भी मिलने की खबर है।
काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने आतंकी की पहचान मेहता, उदोवाल निवासी लवप्रीत के रूप में की है, जो इस समय जालंधर के रामा मंडी में किराये के मकान में रह रहा था। उससे एक चाइनीज पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। पिस्तौल और कारतूस भी उसे पाकिस्तानी तस्करों के जरिए अमृतसर बार्डर पर मिली थी। जानकारी के अनुसार यह आतंकी पाकिस्तान ग्रुप से जुड़ा हुआ है। वहां बैठे बड़े आतंकी उसे अपने इशारों पर नचा रहे हैं और यहां बैठे कई लोगों की सुपारी दे रखे हुए हैं।
खबर यह भी है कि इन दिनों वह एक बड़े नेता की हत्या करने को लेकर साजिश रच रहा था लेकिन पुलिस ने उसके नाकाम इरादे को पूरा नहीं होने दिया। टीम ने आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सीआइ के एआइजी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि आतंकी नवप्रीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में जुड़े और लोगों के नाम भी सामने आ जाएगा।
- इंस्टाग्राम से लड़की की फोटो निकालकर बनाता था अश्लील तस्वीरें, फिर ब्लैकमेलिंग कर मांगता था पैसे, आरोपी गिरफ्तार
- सरकारी राशि का गबन करने वाले पिता-पुत्र को 10-10 साल की सजा, पद में रहते हुए खाते में ट्रांसफर किए थे लाखों रुपए
- 10 का जान जानलेवा सिक्का: यूट्यूब से बंदूक बनाना सीख रहा था लड़का, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
- महंगी पड़ गई लापरवाहीः 1 IAS और 3 PCS पर गिरी निलंबन की गाज, इस मामले में बरती थी कोताही…
- खत्म हुआ सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का इंतजार, इस दिन 1.39 लाख टीचर्स को मिलेगा नियुक्ति पत्र