जालंधर. काउंटर इंटेलीजेंस (सीआइ) टीम ने इंटर सर्विस इंटेलिजेंस (ISI) के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। वह काफी समय से यहां किराए के घर में रह रहा था। जम्मू-कश्मीर में बैठे किसी बड़े व्यक्ति को मारने की साजिश रच रहा था उसके पास से कई हथियार भी मिलने की खबर है।
काउंटर इंटेलीजेंस की टीम ने आतंकी की पहचान मेहता, उदोवाल निवासी लवप्रीत के रूप में की है, जो इस समय जालंधर के रामा मंडी में किराये के मकान में रह रहा था। उससे एक चाइनीज पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं। पिस्तौल और कारतूस भी उसे पाकिस्तानी तस्करों के जरिए अमृतसर बार्डर पर मिली थी। जानकारी के अनुसार यह आतंकी पाकिस्तान ग्रुप से जुड़ा हुआ है। वहां बैठे बड़े आतंकी उसे अपने इशारों पर नचा रहे हैं और यहां बैठे कई लोगों की सुपारी दे रखे हुए हैं।
खबर यह भी है कि इन दिनों वह एक बड़े नेता की हत्या करने को लेकर साजिश रच रहा था लेकिन पुलिस ने उसके नाकाम इरादे को पूरा नहीं होने दिया। टीम ने आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सीआइ के एआइजी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि आतंकी नवप्रीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही इस मामले में जुड़े और लोगों के नाम भी सामने आ जाएगा।
- राजधानी की इन सड़कों पर ऑटो और ई-रिक्शा की एंट्री बैन! यातायात पुलिस ने रोडमैप किया जारी, जानें क्यों लिया गया ये फैसला
- Guna borewell accident: बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी, 40 फीट पर फंसा, JCB से खुदाई जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
- कर्ज, साजिश और खूनी कांडः उधारी और बीमा का पैसा हड़पने डॉक्टर ने युवक को जिंदा जलाया, फिर गढ़ी खुद के मौत की झूठी स्टोरी, ऐसे खुला राज…
- दिल्ली दौरे से पहले बिहार सरकार ने लिए ये बड़े फैसले, जो नीतीश कुमार के पलटी मारने का दे रहे हैं संकेत!
- पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, थाने में जमकर किया हंगामा