सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करने वाले चार तस्करों को काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 77 किलो हेरोइन, 3 पिस्टल, 6 मैग्जीन सहित 115 कारतूस बरामद किए हैं।
एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस लखबीर सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर बलदेव सिंह और सीआई यूनिट के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर जतिन्द्रजीत सिंह को नशा तस्करों के बारे में गुप्ता सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 23 वर्षीय गगन काली निवासी गांव बारेके जिला फिरोजपुर और 37 वर्षीय वीर सिंह उर्फ वीरू निवासी गांव अपनी बाइक पर नशा लेकर जा रहे हैं। विंग द्वारा डीएसपी डिटेक्टिव बलकार सिंह की उपस्थिति में किल्ले वाला चौक पर नाकाबंदी की और दोनों को गिरफ्तार किया।
काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने दोनों आरोपितों से 41 किलोग्राम हेरोइन, 2 पिस्टल, 4 मैग्जीन, 100 जिंदा कारतूस, 1 पिस्टल जिगाना .30 बोर, 2 मैग्जीन, 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उक्त युवकों के खिलाफ एसएसओसी जिला फाजिल्का में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
एआईजी ने बताया कि दूसरे मामले में गुप्ता सूचना मिली थी कि जसभिन्द्र सिंह उर्फ भिंदा व उसका साथी जगदीप सिंह उर्फ भुच्चर निवासी गांव दीप सिंह वाला जिला फाजिल्का गांव पल्ला मेघा के नजदीक से गुजर रहे हैं। सीआई की टीम ने उन्हें काबू किया। उनके कब्जे के 36 किलो हेरोइन बरामद हुई। उनके खिलाफ भी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (फाजिल्का) में मामला दर्ज किया जा चुका है।
- जगन्नाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फोन और कैमरे पर प्रतिबंध, पुरी पुलिस ने जारी किया पोस्टर
- गणतंत्र दिवस पर CM साय सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण, जानिए कौन कहां फराएंगे तिरंगा झंडा…
- Chhattisgarh Naxal Encounter: रायपुर संभाग में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, जवानों ने 27 माओवादियों को किया ढेर, शव लेकर जिला मुख्यालय पहुंची टीम
- ग्वालियर पहुंचे CM डॉ. मोहन: JC मिल्स के श्रमिकों को दी बड़ी खुशखबरी, कांग्रेस में गुटबाजी को कैंसर बताने पर जीतू पटवारी पर कसा तंज
- ‘सरकार की है 11 हजार हेक्टेयर जमीन’… वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर JPC की बैठक में योगी सरकार का बड़ा दावा