सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करने वाले चार तस्करों को काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 77 किलो हेरोइन, 3 पिस्टल, 6 मैग्जीन सहित 115 कारतूस बरामद किए हैं।
एआईजी काउंटर इंटेलिजेंस लखबीर सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर बलदेव सिंह और सीआई यूनिट के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर जतिन्द्रजीत सिंह को नशा तस्करों के बारे में गुप्ता सूचना मिली थी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि 23 वर्षीय गगन काली निवासी गांव बारेके जिला फिरोजपुर और 37 वर्षीय वीर सिंह उर्फ वीरू निवासी गांव अपनी बाइक पर नशा लेकर जा रहे हैं। विंग द्वारा डीएसपी डिटेक्टिव बलकार सिंह की उपस्थिति में किल्ले वाला चौक पर नाकाबंदी की और दोनों को गिरफ्तार किया।
काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने दोनों आरोपितों से 41 किलोग्राम हेरोइन, 2 पिस्टल, 4 मैग्जीन, 100 जिंदा कारतूस, 1 पिस्टल जिगाना .30 बोर, 2 मैग्जीन, 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उक्त युवकों के खिलाफ एसएसओसी जिला फाजिल्का में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
एआईजी ने बताया कि दूसरे मामले में गुप्ता सूचना मिली थी कि जसभिन्द्र सिंह उर्फ भिंदा व उसका साथी जगदीप सिंह उर्फ भुच्चर निवासी गांव दीप सिंह वाला जिला फाजिल्का गांव पल्ला मेघा के नजदीक से गुजर रहे हैं। सीआई की टीम ने उन्हें काबू किया। उनके कब्जे के 36 किलो हेरोइन बरामद हुई। उनके खिलाफ भी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (फाजिल्का) में मामला दर्ज किया जा चुका है।
- KGMU में वेंटिलेटर ना मिलने से मरीज की मौत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया एक्शन, मामले की जांच करने के दिए निर्देश
- छात्रा से गैंगरेप मामले में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, आरोपी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह निलंबित
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत