कुमार इंदर, जबलपुर। नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में कल देर रात पुलिस आरोपी राकेश शर्मा को इंदौर से लेकर जबलपुर पहुंची। आरोपी को लेकर पहुंची पुलिस तिलवारा घाट में नक़ली रेमडेसिविर को नष्ट करने का रीक्रिएशन करवाई।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सपन जैन और राकेश शर्मा ने नक़ली इंजेक्शन नर्मदा नदी में इसी जगह पर फेंकना कबूल किया था। इसके साथ ही दस्तावेजों को कूटरचना करने और हेर फेर के पुलिस को सुबूत मिले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 467,468 और आईटी एक्ट की धाराएं बढ़ा दी है।

आपको बता दे कि, राकेश शर्मा हरकरण का राजदार और मददगार माना जा रहा है। पुलिस उन मरीजों से भी पूछताछ करेगी जिनको यह नकली इंजेक्शन लगाए गए हैं। वहीं मामले के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा के बेटे हरकरण मोखा की तलाश जारी है । पुलिस ने हरकरण की तलाश में कई ठिकानों पर छापे भी मारे लेकिन अब तक हरकरण का कोई सुराग नहीं लगा है।