Counterfeit Tea Factory Busted : बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले में पुलिस ने प्रसिद्ध ब्रांड की नकली चायपत्ती बनाने और पैकेजिंग करने वाली एक चाय फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. यहां लंबे समय से नकली चाय बनाने का कारोबार चल रहा था. जिसकी शिकायतें मिलने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिसके बाद एक विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर नकली चाय फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की. यहां टीम ने चाय कंपनियों के लोगो प्रिंटेड पैकेजिंग मशीनें और पॉलिथीन बैग जब्त की.
जानकारी अनुसार, जलेश्वर पुलिस सीमा अंतर्गत अग्रवाल चौक के पास चीकू ऑटो पार्ट्स नाम की एक चाय फैक्ट्री में पिछले 15 सालों से नकली चाय बनाने और पैकेजिंग का कारोबार चला रहा था. फैक्ट्री में टाटा टी (Tata Tea) जैसे मशहूर ब्रांड के नाम से नकली चाय बनाए जा रही थी. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद फैक्ट्री में रेड की कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान जांच टीम ने पाया कि फैक्ट्री के कर्मचारी अपनी पैकेजिंग पर अन्य टॉप-ब्रांडेड कंपनियों के लोगो, कलर और फॉन्ट का इस्तेमाल कर रहे थे। पूरी पैकेजिंग को ऐसे तैयार किया जा रहा था जिससे किसी को भी यह असली उत्त्पाद लगे। वहीं मौके से प्रसिद्ध ब्रांड के लोगो प्रिंटेड पैकेजिंग मशीनें और पॉलिथीन बैग जब्त की है.
इधर, चाय फैक्ट्री के मालिक की चीकू भुइयां (रामचंद्र भुइयां) का दावा है कि कंपनियां ज्यादातर उनकी पैकेजिंग में विशिष्ट टैगलाइन के इस्तेमाल पर आपत्ति जताती थी. साथ ही इसपर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. हमारी चाय में ‘प्रीमियम’ या ‘गोल्ड’ जैसे प्रचारात्मक शब्दों के इस्तेमाल पर ही आपत्ति जताई गई थी. हम पिछले 2-3 सालों से चाय की बिक्री कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक